Salary Hike: इन कर्मचारियों की सैलरी में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, अब हर महीने मिलेगा इतना वेतन, कबीर जयंती पर सरकार ने किया तोहफे का ऐलान

इन कर्मचारियों की सैलरी में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, अब हर महीने मिलेगा इतना वेतन, Sanitation Workers Salary increased by Rs 2100 on Kabir Jayanti

Salary Hike: इन कर्मचारियों की सैलरी में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, अब हर महीने मिलेगा इतना वेतन, कबीर जयंती पर सरकार ने किया तोहफे का ऐलान

Govt Employees Salary Hike Latest Order and Notification

Modified Date: June 11, 2025 / 10:17 pm IST
Published Date: June 11, 2025 10:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हरियाणा सरकार ने सफाई कर्मचारियों के वेतन में ₹2,100 मासिक की वृद्धि की।
  • सीवर सफाई के दौरान मृत्यु पर ₹10 लाख तक मुआवजा मिलेगा।
  • 5,000 से अधिक ठेका सफाईकर्मी नगर निकायों में स्थायी नियुक्ति पाएंगे।

चंडीगढ़ः Salary Hike: हरियाणा सरकार ने सफाई कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को सफाई कर्मचारियों के मासिक वेतन में 2,100 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की। यहां एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि उन्होंने सिरसा जिले के डबवाली में मौजूदा नशा मुक्ति केंद्र को 10 बिस्तरों से बढ़ाकर 30 बिस्तरों का करने तथा ऐलनाबाद में सरकारी अस्पताल के पास 30 बिस्तरों वाला नया नशा मुक्ति केंद्र स्थापित करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएं संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार प्रसार योजना के तहत सिरसा में कवि एवं संत कबीर दास की जयंती पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए की।

Read More : Jija Sali Marriage: बारात आते ही बॉयफ्रेंड के साथ फरार हुई दुल्हन, दूल्हे को साली के साथ लेने पड़े सात फेरे

Salary Hike: मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने सफाई कर्मचारियों के हितों और सम्मान की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने उनके कल्याण और अधिकारों के लिए हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग की स्थापना की घोषणा की। सरकार ने ड्यूटी के दौरान सफाई कर्मचारी की मृत्यु होने पर पांच लाख रुपये और सीवर लाइन की सफाई के दौरान मृत्यु होने पर 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी एजेंसियों के माध्यम से नियोजित पांच हजार से अधिक सफाई कर्मचारियों को संबंधित नगर निकायों में आधिकारिक भूमिका में लाया गया है।

 ⁠

Read More : Seoni Bribery SI Case: चौकी प्रभारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, इस बड़े मामले को दबाने के लिए की थी पैसों की डिमांड, लोकायुक्त की टीम ने धर दबोचा

सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, संत कबीर की शिक्षाओं को आधुनिक भारत की नींव मानते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने आजादी के बाद आधुनिक भारत को आकार देने में परिवर्तनकारी भूमिका निभाई है। सैनी ने कहा, ‘‘पिछले 11 वर्षों में सरकार ने उनके नेतृत्व में गरीबों को सशक्त बनाने और उनके उत्थान के उद्देश्य से कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं।’’ उन्होंने दोहराया कि मोदी के दृष्टिकोण का अनुसरण करते हुए हरियाणा सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के सिद्धांत पर काम कर रही है तथा समाज के हर वर्ग की उन्नति के लिए विभिन्न योजनाएं और नीतियां लागू कर रही है। सामाजिक न्याय के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को और अधिक स्पष्ट करते हुए सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति के परिवारों की 2.6 लाख महिलाओं के विवाह के लिए 71 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।