Home » Madhya Pradesh » Seoni Bribery SI Case: Outpost in-charge arrested red handed while taking bribe, had demanded 6 thousand to suppress this big case, Lokayukta team caught him
Seoni Bribery SI Case: चौकी प्रभारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, इस बड़े मामले को दबाने के लिए की थी पैसों की डिमांड, लोकायुक्त की टीम ने धर दबोचा
चौकी प्रभारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, इस बड़े मामले को दबाने के लिए की थी पैसों की डिमांड...Seoni Bribery SI Case: Outpost in-charge
Publish Date - June 11, 2025 / 09:36 PM IST,
Updated On - June 11, 2025 / 09:44 PM IST
Seoni Bribery SI Case | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
पलारी चौकी प्रभारी राजेश्वर शर्मा को 6000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
एक्सीडेंट केस को कमजोर करने की एवज में मांगी थी रिश्वत,
लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने दी दबिश,
सिवनी: Seoni Bribery SI Case: केवलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पलारी चौकी प्रभारी एस.आई. राजेश्वर शर्मा को लोकायुक्त पुलिस जबलपुर की टीम ने 6000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
Seoni Bribery SI Case: बताया जा रहा है कि आरोपी चौकी प्रभारी ने एक सड़क दुर्घटना के मामले को कमजोर करने के बदले शिकायतकर्ता महेश राय से रिश्वत की मांग की थी। महेश राय ने इस पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर से की जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार शाम को पुलिस चौकी पलारी में दबिश दी और रिश्वत लेते हुए चौकी प्रभारी को पकड़ लिया।
Seoni Bribery SI Case: लोकायुक्त डीएसपी नीतू त्रिपाठी ने बताया कि यह कार्रवाई शिकायत के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से की गई और मौके से रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई है। फिलहाल आरोपी एसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
"सिवनी रिश्वत मामला" में किसे गिरफ्तार किया गया है?
सिवनी जिले के केवलारी थाना अंतर्गत पलारी चौकी प्रभारी एस.आई. राजेश्वर शर्मा को लोकायुक्त पुलिस जबलपुर की टीम ने 6000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
"सिवनी रिश्वत मामला" की शिकायत किसने की थी?
इस मामले की शिकायत महेश राय नामक व्यक्ति ने लोकायुक्त कार्यालय, जबलपुर में की थी।
"सिवनी रिश्वत मामला" में रिश्वत किस मामले को लेकर मांगी गई थी?
चौकी प्रभारी ने एक सड़क दुर्घटना के केस को कमजोर करने के बदले में शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की थी।
"सिवनी रिश्वत मामला" में कौन-सी धारा में केस दर्ज हुआ है?
आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
"सिवनी रिश्वत मामला" की जांच किस एजेंसी ने की?
इस मामले की जांच और कार्रवाई लोकायुक्त पुलिस जबलपुर द्वारा की गई है।