मुंबई : Sanjay Raut meets Uddhav Thackeray : राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कथित धनशोधन मामले में जेल से रिहा होने के एक दिन बाद गुरूवार को पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। उद्धव ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने उपनगरीय बांद्रा में ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर राउत का अभिवादन किया।
Sanjay Raut meets Uddhav Thackeray : इससे पहले दिन में संवाददाताओं से बात करते हुए राउत ने कहा, ‘‘राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे उनकी जेल अवधि के दौरान परिवार के सदस्यों के साथ खड़े रहे।’’ बुधवार शाम मुंबई की आर्थर रोड जेल से रिहा होने के बाद, राउत ने उद्धव ठाकरे से फोन पर बातचीत की थी। उन्होंने कहा था कि उनकी आवाज़ भारी थी, जिससे उनके बीच भावनात्मक संवाद हुआ।