Sanjay Singh Arrest Live: आप सांसद संजय सिंह की कस्टडी पर फैसला सुरक्षित, ईडी ने मांगी 7 दिन की रिमांड

Sanjay Singh Arrest Live: आप सांसद संजय सिंह की कस्टडी पर फैसला सुरक्षित, ईडी ने मांगी 7 दिन की रिमांड

Sanjay Singh

Modified Date: October 5, 2023 / 05:31 pm IST
Published Date: October 5, 2023 5:27 pm IST

Sanjay Singh Arrest Live: नई दिल्ली। दिल्ली में कथित शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के एक और बड़े नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद राजधानी का सियासी पारा हाई है। आज संजय सिंह को कोर्ट में पेश किया जाएगा। संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी का दिल्ली स्थित दफ्तर पर प्रदर्शन जारी है। दिल्ली के अलावा, मुंबई और पुणे में भी आप कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः Poster war begins once again in Delhi: दिल्ली में एक बार फिर छिड़ा पोस्टर वार, बीजेपी ने संजय सिंह और मनीष सिसोदिया का नया पोस्टर किया जारी 

संजय सिंह की ओर से पेश वरिष्ठ वकील मोहित माथुर ने कहा, इस मामले में जांच जारी है और कभी खत्म नहीं होगी। दिनेश अरोड़ा, जो एक मुख्य गवाह है, उसे पहले एजेंसियों ने आरोपी बनाया था और बाद में वह मामले में सरकारी गवाह बन गया। वहीं अदालत ने संजय सिंह की कस्टडी पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक नवीन कुमार मट्टा ने मामले को कोर्ट में पेश किया। ईडी ने शराब घोटाले मामले में आप नेता संजय सिंह की 7 दिन की रिमांड मांगी है।

 ⁠

यह भी पढ़ेंः PM Modi in Jabalpur Live: जबलपुर में जमकर गरजे पीएम मोदी, विपक्ष को आईना दिखा कर बोली ये बात, यहां जानें 

तो वहीं सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई का आज दूसरा दिन था। बुधवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पूछा था कि दिल्ली शराब नीति घोटाले में जब राजनीति पार्टी को फायदा मिलने की बात कही जा रही है तो फिर राजनीतिक पार्टी को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी क्यों नहीं बनाया गया है? कोर्ट ने कहा कि इन्हें (मनीष सिसोदिया) में इससे कोई फायदा नहीं मिला है और यहां राजनीतिक पार्टी लाभार्थी है लेकिन पार्टी को अभी भी आरोपी नहीं बनाया गया है। बता दें कि मनीष सिसोदिया फरवरी से ही जेल में बंद हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में