Poster war begins once again in Delhi: दिल्ली में एक बार फिर छिड़ा पोस्टर वार, बीजेपी ने संजय सिंह और मनीष सिसोदिया का नया पोस्टर किया जारी

  •  
  • Publish Date - October 5, 2023 / 03:48 PM IST,
    Updated On - October 5, 2023 / 03:48 PM IST

Poster war begins once again in Delhi: नई दिल्ली। आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की सियासत में गर्मी आ गई है, आप और बीजेपी दोनों अब फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं। दोनों ही पार्टियों के बीच आरोप और प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने आप नेता संजय सिहं की गिरफ्तारी के बाद एक नया पोस्टर जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः Viral Video: बारात को आते देख फिल्मी हुई दुल्हन, छत के छज्जे से करने लगी डांस, देखें वीडियो

 

 

इस नए पोस्टर में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को तिहाड़ जेल के अंदर बंद दिखाया गया है। बीजेपी ने पुराने ट्वीटर और नए x पर पोस्ट शेयर कर के लिखा कि in tihar jail now…. इसके बाद से पूरी दिल्ली की राजनीति में गरमाहट महसूस की जा रही है। एक तरफ़ बीजेपी दोनो नेताओं को भ्रष्टाचारी गिना रही है तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी इन दोनो नेताओं के पक्ष में पोस्टर जारी कर ईमानदारी का सर्टिफिकेट दे दिया है।

यह भी पढ़ेंः SBI Jobs 2023: SBI ने निकाली इन पदों पर बंपर भर्ती, तुरंत देखें डिटेल्स, नहीं तो निकल जाएगा हांथ से मौका

 

खबरों के मुताबिक बुधवार को संजय सिंह के निवास पर ईडी ने छापा मारा था, जिसके बाद सूरज ढलते- ढलते संजय सिंह की गिरफ्तारी भी हो गई जिसके बाद आप के कार्यकर्ताओं इस गिरफ्तारी के ख़िलाफ दिल्ली में बवाल काटा है। आप पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ आरोप लगाया है कि बीजेपी के लोग भ्रष्टाचारी हैं और जो ईमानदार है उनके खिलाफ जबरदस्ती ही जेल के अंदर ठूंसा जा रहा है।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp