सपा के इस दिग्गज नेता की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली में कराया गया भर्ती, सीने में दर्द और सांस लेने में परेशानी
Notice issued to Azam Khan's Rampur Public School
Azam khan : सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ गई है। बीती रात को सीने में दर्द और सांस लेने की शिकायत पर उन्हें दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी तबीयत खराब होने के बाद उनके समर्थकों में चिंता की लहर दौड़ गई है।
आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान शानू ने कहा कि आजम खान को दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि जेल से बाहर आने के बाद आजम खान ने अपने समर्थकों से कहा था कि वो स्वस्थ नहीं हैं। उन्होंने इलाज के लिए दो हफ्ते का समय भी मांगा था। इसके बाद आजम खान अपने बेटे के साथ इलाज के लिए दिल्ली चले आए थे।
read more : JNU में महिला का यौन उत्पीड़न, गंदे तरीके से छुआ और पीछे से जबरन पकड़ा
Azam khan : बता दें कि जेल से रिहा होने के बाद आजम खान रामपुर पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने लखनऊ पहुंचकर विधायक पद की शपथ ली थी। 27 महीने बाद आजम खान 20 मई को सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा हुए थे। सीतापुर जेल में भी आजम की दो बार तबीयत बिगड़ी थी। दोनों बार उन्हें लखनऊ के मेदांता में भर्ती कराया गया था।

Facebook



