सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए असाधारण काम किये: मुख्यमंत्री खट्टर |

सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए असाधारण काम किये: मुख्यमंत्री खट्टर

सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए असाधारण काम किये: मुख्यमंत्री खट्टर

:   Modified Date:  October 31, 2023 / 05:35 PM IST, Published Date : October 31, 2023/5:35 pm IST

चंडीगढ़, 31 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए असाधारण काम किये हैं।

लौह पुरुष एवं भारत के पहले गृह मंत्री पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए खट्टर ने कहा कि 560 से अधिक रियासतों को भारतीय संघ में एकीकृत करने में उनका अतुलनीय योगदान रहा है।

मुख्यमंत्री इस अवसर पर पंचकूला जिले के पिंजौर में आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम के दौरान बच्चों और युवाओं की एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

इस कार्यक्रम के तहत हजारों प्रतिभागियों ने लगभग तीन किलोमीटर तक दौड़ लगाई।

हर साल 31 अक्टूबर को पूरे देश में मनाये जाने वाले ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में लाखों बच्चे, महिलाएं, पुरुष, युवा और बुजुर्ग सक्रिय रूप से भाग लेते हैं, जिससे एकता और राष्ट्रीय अखंडता का संदेश मिलता है।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers