मदुरै (तमिलनाडु), तीन फरवरी (भाषा) तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की विश्वस्त सहयोगी रह चुकी वी. के. शशिकला बेंगलुरू से सात फरवरी को चेन्नई लौटेंगी। अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (एएमएमके) महासचिव टी टी वी दिनाकरन ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी।
शशिकला के समर्थन में दीवारों पर पोस्टर लगाने के चलते अन्नाद्रमुक के पांच कार्यकर्ताओं को पार्टी से निकाले जाने की घटना का संभवत: जिक्र करते हुए दिनाकरन ने कहा कि उनके वापस आने से पहले ही तमिलनाडु में परिवर्तन शुरू हो गये हैं।
शशिकला 15 फरवरी 2017 से कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू की जेल में कैद थी और भ्रष्टाचार के मामले में चार साल की कैद की सजा पूरी करने के बाद उन्हें 27 जनवरी को रिहा किया गया।
कोविड-19 संक्रमण से उबरने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है और डॉक्टरों की सलाह पर वह बेंगलुरू के एक रिजार्ट में आराम कर रही हैं।
दिनाकरन ने संवाददाताओं से कहा कि तमिलनाडु की सीमा पर स्थित होसुर में उनका भव्य स्वागत किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि वह सात फरवरी को बेंगलुरू से सुबह नौ बजे रवाना होंगी और सड़क मार्ग से चेन्नई के टी नगर स्थित अपने आवास पर पहुंचेंगी।
भाषा रंजन रंजन सुभाष
सुभाष