Sasur Bahur Love In Bihar: अपने ही ससुर के साथ रंगरलियां मना रहा थी बहू, अवैध संबंध का पता चलते ही सास ने उठाया ये खौफनाक कदम
Sasur Bahur Love In Bihar: अपने ही ससुर के साथ रंगरलियां मना रहा थी बहू, अवैध संबंध का पता चलते ही सास ने उठाया ये खौफनाक कदम
Devar Bhabhi Love Story
बिहार। Sasur Bahur Love In Bihar: आज के दौर में कई ऐसे मामले आते हैं जो रिश्तों को पूरी तरह से शर्मसार कर देते हैं। कई ऐसी घटनाएं होती है जो रिश्तों की सीमाओं को लांंघ जाती है। ऐसी ही एक घटना बिहार के जमुई से सामने आई है जहां एक ससुर और बहू के नाजायज संबंध थे। जिसकी जानकारी सांस को लगी तो उसने सुसाइड कर लिया। वहीं इस पूरे मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, यह पूरा मामला बिहार के जमुई बालियोडीह गांव में 55 साल की संपतिया देवी अपने पति के बहू के साथ नाजायज संबंध को लेकर परेशान थी। वह अपने पति के साथ रिश्ता खत्म करने की बात रिश्तेदारों और गांव के लोगों को कहती थी। जिससे परिवार के लोग संपतिया के साथ मारपीट भी करते थे। इसके बाद वह इस सदमे को झेल नहीं सकी और उसने सुसाइड कर लिया।
Sasur Bahur Love In Bihar: मामले में संपतिया देवी की बेटी ललिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पिता, भाई और भाभी ने मिलकर उसकी मां की हत्या कर दी। वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि, मृतिका ने जहर खाकर अपनी जान दी है। वहीं इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि संपतिया देवी ने बहु के साथ विवाद में जहर खाकर अपनी जान दे दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Facebook



