तकनीकी समस्या से जूझने पर न्यायालय ने महिला याचिकाकर्ता की दलीलें मोबाइल पर सुनीं

तकनीकी समस्या से जूझने पर न्यायालय ने महिला याचिकाकर्ता की दलीलें मोबाइल पर सुनीं

तकनीकी समस्या से जूझने पर न्यायालय ने महिला याचिकाकर्ता की दलीलें मोबाइल पर सुनीं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: October 19, 2022 10:21 pm IST

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) तकनीकी दिक्कतों का सामना कर रही उच्चतम न्यायालय की एक पीठ ने बुधवार को एक याचिकाकर्ता की दलीलें मोबाइल फोन का स्पीकर चालू करके सुनीं।

न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ उस याचिकाकर्ता की याचिका पर वर्चुअल मोड में सुनवाई कर रही थी, जिसने दावा किया था कि उसे बीमित व्यक्तियों के बच्चों के लिए मिलने वाले आरक्षण के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी में शैक्षणिक वर्ष 2018-2019 में एमबीबीएस सीट देने से इनकार कर दिया गया था।

कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) धारकों के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर 437 एमबीबीएस सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं यदि वे अन्य तरीकों से पात्र हैं।

 ⁠

चूंकि महिला की आवाज साफ नहीं सुनी जा रही थी, इसलिए पीठ ने उसका नंबर डायल किया और दलीलें सुनी।

पीठ ने आदेश दिया, ‘‘स्वाभाविक तौर पर चूंकि विचाराधीन वर्ष बीत चुका है, इस स्तर पर याचिका पर विचार करना संभव नहीं होगा।’’

पीठ ने इसके साथ ही याचिका का निस्तारण कर दिया।

भाषा सुरेश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में