School Holiday Latest News: फिर आ गई छात्रों और शिक्षकों की मौज, दिसंबर में 9 दिन बंद रहेंगे स्कूल, यहां देखें पूरी सूची

फिर आ गई छात्रों और शिक्षकों की मौज, दिसंबर में 9 दिन बंद रहेंगे स्कूल, School Holidays Latest News: Govt Releases New Holiday List For Schools

School Holiday Latest News: फिर आ गई छात्रों और शिक्षकों की मौज, दिसंबर में 9 दिन बंद रहेंगे स्कूल, यहां देखें पूरी सूची
Modified Date: December 1, 2025 / 05:11 pm IST
Published Date: December 1, 2025 5:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दिसंबर में 9 से 10 दिन तक स्कूल बंद रहने की संभावना।
  • उत्तर भारत में शीतकालीन अवकाश 15 दिसंबर के बाद शुरू हो सकता है।
  • क्रिसमस, गुरु गोबिंद सिंह जयंती और बॉक्सिंग डे के चलते छुट्टियां लंबी होंगी।

नई दिल्ली। School Holiday Latest News: दिसंबर की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है, जिसका असर स्कूलों के शैक्षणिक कैलेंडर पर भी दिखने वाला है। दिसंबर महीने में करीब 9 दिन तक स्कूल बंद रह सकते हैं, जबकि कई राज्यों में शीतकालीन अवकाश के चलते यह संख्या 10 दिनों से अधिक भी पहुंच सकती है। कई जिलों में मौसम अत्यधिक खराब होने पर कलेक्टर अतिरिक्त छुट्टियों की घोषणा भी कर देते हैं। ऐसे में इस बार भी दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में स्कूलों के बंद रहने की संभावना बढ़ गई है।

दिसंबर के तीसरे सप्ताह से छुट्टियों का सिलसिला तेज होने वाला है। क्रिसमस (25 दिसंबर) को पूरे देश में स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद रहते हैं। इसके बाद गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में अवकाश रहेगा। वहीं शहीद ऊधम सिंह जयंती पर भी हरियाणा में स्कूलों की छुट्टी रहेगी। दिसंबर के महीने में अर्धवार्षिक परीक्षाएं खत्म होती हैं। ऐसे में बोर्ड परीक्षा वाली कक्षाओं को छोड़कर अन्य कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों को आराम दे दिया जाता है। उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में आमतौर पर 10 दिन का शीतकालीन अवकाश दिया जाता है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर कौन से राज्य में किस-किस दिन स्कूलों की छुट्टियां रहेगीः

 ⁠

दिसंबर में इन दिनों बंद रह सकते हैं स्कूल?

  • 7 दिसंबर (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश (पूरे देश में) School Holiday Latest News
  • 14 दिसंबर (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश (पूरे देश में)
  • 19 दिसंबर- गोवा मुक्ति दिवस (गोवा)
  • 21 दिसंबर- (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश (पूरे देश में)
  • 24 दिसंबर- क्रिसमस ईव (मेघालय, मिजोरम)
  • 25 दिसंबर- क्रिसमस (सार्वजनिक अवकाश)
  • 26 दिसंबर- बॉक्सिंग डे (मिजोरम, तेलंगाना)
  • 27 दिसंबर- गुरु गोबिंद सिंह जयंती (पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़)
  • 28 दिसंबर- (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश (पूरे देश में)

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।