School will open again from tomorrow in Delhi, parents expressed concern

दिल्ली में कल से खुलेंगे आठवीं कक्षा तक के स्कूल, पैरेंट्स ने बस सुविधा समेत इन बातों को लेकर जताई चिंता

दिल्ली में कल से खुलेंगे आठवीं कक्षा तक के स्कूलः School will open again from tomorrow in Delhi, parents expressed concern

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : February 13, 2022/8:59 pm IST

नयी दिल्ली : Schools will open again राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार से नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के लिए स्कूल फिर से खुलने जा रहे हैं, हालांकि कुछ अभिभावक चिंतित हैं वहीं कुछ अन्य परिवहन सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कोविड -19 के मद्देनजर लंबे समय तक बंद रहने के बाद सात फरवरी को कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए स्कूल फिर से खुल गए। ‘दिल्ली पैरेंट्स एसोसिएशन’ की अध्यक्ष अपराजिता गौतम के अनुसार कई अभिभावक अपने जूनियर क्लास के बच्चों को स्कूलों में भेजने को लेकर आशंकित हैं क्योंकि अभी तक उनका टीकाकरण नहीं हुआ है। गौतम ने कहा, ‘‘इसलिए वे प्रतीक्षा करने और स्थिति पर गौर करने का विकल्प चुनेंगे।’’

Read more : पूरे प्रदेश में कल से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, यहां 6 महीने बाद हटाया गया नाइट कर्फ्यू

Schools will open again सात वर्षीय एक बच्चे के पिता अनिल भाटी ने कहा, ‘‘मैं अपने बच्चे को भेजना चाहता हूं, लेकिन स्कूलों ने अभी तक परिवहन सुविधा की शुरुआत नहीं की है और मैं अन्य माध्यम से व्यवस्था के लिए संघर्ष कर रहा हूं। जब स्कूल फिर से खोले जा रहे हैं तो सरकार को परिवहन सेवाओं को फिर से शुरू करने का आदेश देना चाहिए।’’ केंद्र ने अपने दिशानिर्देशों से छात्रों को प्रत्यक्ष कक्षाओं में भाग लेने के लिए माता-पिता की सहमति को अनिवार्य करने वाले खंड को हटा दिया है, वहीं दिल्ली सरकार ने इस खंड को जारी रखने का निर्णय लिया है।

Read more : होली पर लाखों सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है तोहफा, सरकार डीए बढ़ाने का कर सकती है ऐलान 

पिछले साल 28 दिसंबर को ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए शहर के स्कूलों को फिर से बंद करने से पहले कुछ समय के लिए फिर से खोल दिया गया था। एक शीर्ष निजी स्कूल के प्रधानाध्यापक ने कहा, ‘‘माता-पिता, विशेष रूप से जिनके बच्चे जूनियर कक्षाओं में हैं, अभी भी आशंकित हैं। हमने सहमति पत्र भेजे, लेकिन प्रतिक्रिया बहुत अच्छी नहीं है। अब हम माता-पिता के लिए परामर्श सत्र आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। ’’

Read more : पति रितेश से अलग हुईं राखी सावंत, सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट कर किया ऐलान

रोहिणी में श्री राम वंडर इयर्स स्कूल की प्रमुख शुभी सोनी ने कहा, ‘‘हम चरणबद्ध तरीके से फिर से खोल रहे हैं। मैसेज और ई-मेल के माध्यम से अभिभावकों को सूचित किया गया है। हम मौसम को ध्यान में रखते हुए कक्षाओं के बाहर हवादार क्षेत्रों में पठन-पाठन की योजना बना रहे हैं। ’’ एपीजे स्कूल पंचशील पार्क की प्रधानाध्यापक रितु मेहता ने कहा, ‘‘कक्षाएं ‘हाइब्रिड मोड’ में आयोजित की जाएंगी। अधिकतर अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अपनी सहमति दे दी है। हमारे छात्रों की सुरक्षा हमेशा हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और हम कोविड प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।’’