पति रितेश से अलग हुईं राखी सावंत, सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट कर किया ऐलान
पति रितेश से अलग हुईं राखी सावंत, सोशल मीडिया पर किया ऐलान! Rakhi Sawant separated from husband Ritesh announce on Social Media
Rakhi sawant
नई दिल्ली: Rakhi Sawant separated अक्सर अपने बेतुके बयान और बोल्डनेस को लेकर सुर्खियों में रहने वाली राखी सावंत ने एक बार फिर खलबली मचा दी है। दरसअल राखी सावंत ने अपने पति रितेश को छोड़ने का ऐलान कर दिया है। राखी ने रतेश से अलग होने की घोषणा अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
Rakhi Sawant separated राखी सावंत ने ये पोस्ट अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। राखी सावंत ने पोस्ट में लिखा- ‘सभी फैंस और मेरे प्रिय जन, हम आप लोगों से कहना चाहते हैं कि मैं और रितेश एक दूसरे से अलग हो गए हैं। ‘बिग बॉस’ के बाद बहुत कुछ हुआ और कई चीजें ऐसी हुई जो मेरे कंट्रोल से बाहर थी। हम लोगों ने बहुत कोशिश की, लेकिन आखिर में यही फैसला किया हम दोनों अपनी लाइफ अलग-अलग बिताएं।’
राखी सांवत ने पोस्ट में आगे लिखा- ‘मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं कि ये सब वैलेंटाइन डे के ठीक एक दिन पहले हुआ, लेकिन फैसला तो लेना ही था। उम्मीद करती हूं कि रितेश के साथ सब अच्छा हो। मुझे अभी इस वक्त अपने काम पर फोकस करना है और अपने आप को खुश और हेल्दी रखना है। आप सभी का मुझे समझने और सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया…राखी सावंत।’
बता दें कि राखी सावंत पहले ही इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि रितेश पहले से शादीशुदा है। इस बीच रितेश की पहली पत्नी का इंटरव्यू चर्चा में था। रितेश की पहली पत्नी का नाम स्निग्धा है। स्निग्धा ने इंडिया फोरम से बात करते हुए रितेश पर गंभीर आरोप लगाए थे। स्निग्धा ने कहा था- रितेश मुझे शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। मुझे बेल्ट से पीटते थे।
View this post on Instagram

Facebook



