Schools and colleges will remain closed in January due to Corona

छात्रों की बल्ले-बल्ले! जनवरी में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, यहां देखें पूरी लिस्ट

Schools and colleges will remain closed in January due to Corona: सभी राज्यों में अलग अलग शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किए

Edited By :   Modified Date:  January 1, 2023 / 02:15 PM IST, Published Date : January 1, 2023/2:15 pm IST

Schools and colleges will remain closed in January due to Corona : नई दिल्ली। आज से नया साल 2023 की शुरूआत हो चुकी है। चारों ​ओर जश्न का माहौल बना हुआ है। तो वहीं दूसरी ओर छात्रों के लिए नए साल में बडी खबर सामने आई है। राज्यों द्वारा स्कूलों की छुट्टियों का भी ऐलान कर दिया गया है। सभी राज्यों में अलग अलग शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किए गए है। इस संबंध में शिक्षा द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए है।इनमें कॉलेज की छुट्टियां भी शामिल है।

read more : 2 जनवरी को इन 5 राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, जातकों के पास नहीं होगी धन-दौलत की कमी

Schools and colleges will remain closed in January due to Corona : अच्छी बात तो यही है कि साल 2023 की शुरूआत और अंत दोनों ही रविवार से हो रही है। साल 2023 में 53 रविवार पड़ रहे हैं जिसमें स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा स्कूलों में समर वेकेशन और विंटर वेकेशन में भी छुट्टियां रहेंगी। बिहार और उत्तर प्रदेश में 202 में कुल 121 दिन बंद रहेंगे। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, उत्तरखंड और पश्चिम बंगाल ने भी स्कूलों के लिए छुट्टियों की सूची तैयार की है।

  • 26 जनवरी – गणतंत्र दिवस
  • 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस
  • 2 अक्टूबर – महात्मा गांधी जयंती
  • 5 मई – बुद्ध पूर्णिमा
  • 25 दिसंबर – क्रिसमस
  • 24 अक्टूबर – दशहरा विजया दशमी
  • 12 नवंबर – दिपावली
  • 7 अप्रैल – गुडफ्राइडे
  • 27 नवंबर – गुरूनानक जयंती
  • 22 अप्रैल – इद उल फितर
  • 29 जून – ईद उल जुहा
  • 4 अप्रैल – महावीर जयंती
  • 29 जुलाई – मुहर्रम
  • 28 सितंबर – प्रौफिट मुहम्मद का जन्मदिन

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers