Schools Closed: यहां तीन महीने तक बंद रहेंगे स्कूल, दिसंबर में कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ी में रहेंगी छुट्टियां..देखें शेड्यूल

Schools Closed: जम्मू और कश्मीर में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी के चलते राज्य शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में लंबी छु्ट्टी घोषित की हैं। प्री प्राइमरी और 8वीं क्लास तक के स्कूल 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 यानी तीन महीने के लिए बंद रहेंगे।

Schools Closed: यहां तीन महीने तक बंद रहेंगे स्कूल, दिसंबर में कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ी में रहेंगी छुट्टियां..देखें शेड्यूल

Schools Closed for three months. image source: ibc24

Modified Date: December 10, 2025 / 04:34 pm IST
Published Date: December 10, 2025 4:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जम्मू कश्मीर में तीन महीने के लिए स्कूल बंद
  • मध्य प्रदेश में छुट्टियों का शेड्यूल लगभग तैयार
  • यूपी में 20 से 31 दिसंबर तक स्कूल बंद
  • केरल में 9 और 11 दिसंबर को बंद रहेंगे स्कूल

Schools Closed Latest News: देश के कई राज्यों में विभिन्न वजहों से स्कूल बंद होने जा रहे हैं। चक्रवाती तूफान, शिक्षकों की हड़ताल, भारी बर्फ-बारी समेत कई वजहों से दिसंबर के दूसरे सप्ताह में बच्चे स्कूल नहीं जा पाएंगे। वहीं कई जगहों पर आने वाले दिनों में स्कूलों के विंटर वेकेशन शुरू होने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कहां-कहां स्कूल बंद रहने वाले हैं।

jammu kashmir Winter Vacation: जम्मू कश्मीर में तीन महीने के लिए स्कूल बंद

जम्मू और कश्मीर में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी के चलते राज्य शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में लंबी छु्ट्टी घोषित की हैं। प्री प्राइमरी और 8वीं क्लास तक के स्कूल 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 यानी तीन महीने के लिए बंद रहेंगे। वहीं 9वीं से 12वीं क्लास तक के स्कूल 11 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक बंद रहेंगे।

मध्य प्रदेश में छुट्टियों का शेड्यूल लगभग तैयार

मध्य प्रदेश में भी छुट्टियों का शेड्यूल लगभग तैयार है। कई सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टियां 23 दिसंबर से शुरू हो सकती हैं। खासकर अगर PM श्री स्कूलों की बात करें तो ऑफिशियल लिस्ट के मुताबिक, यहां स्कूल 23 दिसंबर (मंगलवार) से 1 जनवरी 2026 (गुरुवार) तक लगातार 10 दिन बंद रहेंगे।

 ⁠

UP School Winter Vacation: यूपी में 20 से 31 दिसंबर तक स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में लंबी छुट्टियां शुरू होने वाली हैं। एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक, UP के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां (Winter Break) 20 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक रहेंगी। इसका मतलब है कि स्कूल साल के आखिरी 10 से 12 दिन बंद रहेंगे और सीधे नए साल में खुलेंगे।

Delhi Schools Winter Vacation Date: दिल्ली में छुट्टियां कब से?

देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली-NCR के स्कूलों को कुछ समय के लिए हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन) में चलाया गया था। बाद में स्कूलों को फिर से खोल दिया गया। लेकिन दिल्ली की हवा अभी भी ‘बहुत खराब’ है। ऐसे में छात्रों और अभिभावकों को विंटर वेकेशन का बेसब्री से इंतजार है।

महाराष्ट्र में शिक्षकों की हड़ताल का असर

इधर महाराष्ट्र में टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ की बड़ी संख्या में हड़ताल पर हैं। इसका सीधा असर स्कूलों के एकेडमिक शेड्यूल पर पड़ा है। राज्य के लगभग 25,000 स्कूलों में से, क्लास 9 और 10 के लगभग 18,000 स्कूलों में पढ़ाई पूरी तरह से रुक गई है। इसका सबसे ज्यादा असर मराठवाड़ा इलाके में दिख रहा है, जहां कई स्कूल कई दिनों से नहीं खुले हैं। मुंबई में इसका कम असर देखा गया है, लेकिन अगर रुकावट बनी रही तो दूसरे जिलों में अगले हफ्ते तक स्कूल बंद रह सकते हैं। इधर सरकार ने हड़ताल कर रहे कर्मचारियों और शिक्षकों को चेतावनी दी है कि वे जितने दिन गैरहाजिर रहेंगे, उनकी एक दिन की सैलरी काटी जाएगी। इस बयान पर यूनियनों की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया आई है और प्रतिनिधियों ने कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, विरोध जारी रहेगा।

केरल में 9 और 11 दिसंबर को बंद रहेंगे स्कूल

केरल सरकार ने लोकल बॉडीज के चुनाव 2025 के चलते 9 दिसंबर, 2025 और 11 दिसंबर 2025 को पब्लिक हॉलिडे घोषित किया है। यह ऑर्डर राज्य भर के सभी पब्लिक ऑफिस और एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन पर लागू होता है। इसके अलावा, कमर्शियल कंपनियों को अपने कर्मचारियों को इन तारीखों पर पेड छुट्टी देने का निर्देश दिया गया है।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, दोनों छुट्टियां जिले के हिसाब से मनाई जाएंगी। यह व्यवस्था अपने-अपने इलाकों में आसानी से पोलिंग और वोटर्स की असरदार भागीदारी पक्का करने के लिए की गई है। सरकार ने राज्य के 14 जिलों में छुट्टियों के बंटवारे को साफ तौर पर बताया है, और उन्हें पोलिंग शेड्यूल के आधार पर दो ग्रुप में बांटा है।

दक्षिण-पूर्वी तटीय इलाकों में साइक्लोन का असर

भारत के दक्षिण-पूर्वी तटीय इलाकों में साइक्लोन दितवाह (Cyclone Ditwah) के चलते भारी बारिश ने आम जन-जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। दिसंबर की शुरुआत में तमिलनाडु में भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते स्कूल, कॉलेज, आंगनवाड़ी और दूसरे एजुकेशनल इंस्टिट्यूट बंद करने को कहा गया था। लेकिन हालात अभी भी सामान्य नहीं हैं। बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव है। इसलिए पेरेंट्स सरकार से स्कूल-कॉलेज में छुट्टी की मांग कर रहे हैं। माना जा रहा है कि हालातों को देखते हुए सरकार अगले एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद करने का फैसला ले सकती है।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com