गुवाहाटी में कड़ाके की ठंड के कारण स्कूल एक सप्ताह के लिए बंद
गुवाहाटी में कड़ाके की ठंड के कारण स्कूल एक सप्ताह के लिए बंद
गुवाहाटी, 31 दिसंबर (भाषा) असम के गुवाहाटी में कड़ाके की ठंड को देखते हुए असम के कामरूप महानगर जिले में सभी स्कूलों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। यह जानकारी एक आधिकारिक आदेश में दी गई।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार सुबह तक असम के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने और हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंगलवार रात एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘ शीतलहर को देखते हुए कामरूप (महानगर) जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और अन्य स्कूलों को 31 दिसंबर 2025 से छह जनवरी 2026 तक बंद रखने का निर्देश दिया है।’’
पोस्ट में कहा गया है कि छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए नियमित कक्षाएं सात जनवरी से फिर से शुरू होंगी।
कामरूप महानगर जिले के स्कूल निरीक्षक (आईएस) ने भी छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक सप्ताह तक स्कूल बंद रखने का परामर्श जारी किया है।
परामर्श के अनुसार, ‘‘ सभी स्कूल के प्रमुखों को निर्देशित किया जाता है कि वे छात्रों, अभिभावकों और कर्मचारियों को इसकी जानकारी दें। इस अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की शैक्षणिक या सह-पाठ्यक्रम गतिविधियां आयोजित न की जाएं। स्कूल खुलने के बाद कक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।’’
आईएस ने निजी स्कूलों को भी छात्रों के हित में अपने स्तर पर निर्णय लेने की सलाह दी है।
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को गुवाहाटी में अधिकतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.4 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.3 डिग्री अधिक है।
भाषा राखी शोभना
शोभना

Facebook



