करीब दो साल बाद 21 फरवरी से फिर खुलेंगे स्कूल, छात्रों को कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन, संक्रमण में कमी आने के यहां लिया गया फैसला

करीब दो साल बाद 21 फरवरी से फिर खुलेंगे स्कूल, छात्रों को कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन : Schools will reopen in Goa after 2 years

करीब दो साल बाद 21 फरवरी से फिर खुलेंगे स्कूल, छात्रों को कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन, संक्रमण में कमी आने के यहां लिया गया फैसला

Schools will reopen

Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: February 18, 2022 11:50 am IST

पणजीः Schools will reopen कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद गोवा के स्कूलों को कक्षा 1 से 12 के लिए 21 फरवरी, 2022 से फिर से शुरू किया जाएगा। इस दौरान छात्रों, शिक्षकों एवं अन्‍य स्‍टाफ को कोविड​​-19 प्रोटोकाल का पालन करना होगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग के डायरेक्टर भूषण सवाईकर ने सर्कुलर जारी कर दिया है। भूषण सवाईकर ने सरकारी प्राथमिक, सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी स्कूलों के संचालकों से कहा है कि पठन-पाठन के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का जरूर ध्यान रखें।

Read more :  राहत भरी खबर.. भारत में तेजी से कम हो रहे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटों में मिले 25,920 नए संक्रमित, 347 लोगों की मौत 

Schools will reopen कोरोना के मामलों में इजाफा होने के बाद गोवा के स्कूलों को 4 जनवरी से 26 जनवरी तक बंद करने की घोषणा की गई थी। लेकिन COVID-19 स्थिति को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का आदेश बढ़ा दिया गया था। अब एक बार फिर नए मामलों में कमी आने के बाद स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया गया है। गोवा में करीब 2 साल बंद रहने के बाद स्कूल फिर से खुल रहे हैं। हालांकि स्कूलों को नवंबर 2021 में फिर से खोलने का आदेश दिया गया था, लेकिन ओमीक्रोन की लहर आने के कारण फिर से बंद कर दिया गया था।

 ⁠

Read more :  छत्तीसगढ़: विधायक प्रमोद शर्मा समेत 16 पर नामजद FIR, तोड़फोड़ और गाली-गलौच के आरोप 

बता दें कि गोवा के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि राज्य ने कोविड-19 रोधी टीके के लिए पात्र राज्य के 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी 11.66 लाख निवासियों को टीका लगाकर 100 प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। गोवा स्वास्थ्य सेवाओं की निदेशक डॉक्टर ईरा अल्मेडा ने यहां पत्रकारों से कहा कि राज्य ने कोविड रोधी टीके की दूसरी खुराक देने का 100 प्रतिशत लक्ष्य पा लिया है।

.


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।