रांची के लापता बच्चों की तलाश नौ दिन बाद भी जारी, धुर्वा में रविवार को बंद का आह्वान
रांची के लापता बच्चों की तलाश नौ दिन बाद भी जारी, धुर्वा में रविवार को बंद का आह्वान
रांची, 10 जनवरी (भाषा) झारखंड में 40 पुलिसकर्मियों की एक टीम नौ दिन पहले रांची से लापता हुए दो बच्चों की तलाश कर रही है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
दोनों की उम्र चार और पांच वर्ष थी और वे दो जनवरी को अपने घर के पास एक किराने की दुकान पर कुछ खाने का सामान खरीदने गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे।
उनके पिता ने कहा, ‘मैंने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर इलाके में उनकी तलाश की, लेकिन वे कहीं नहीं मिले। मैंने तीन जनवरी को धुर्वा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।’
उनकी सुरक्षित वापसी की मांग करते हुए स्थानीय लोगों ने एक समिति बनाई है, जिसने रविवार को धुर्वा में बंद बुलाया है।
एसपी (रांची शहर) पारस राणा ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘हम पूरे राज्य में तलाशी अभियान चला रहे हैं और बिहार, ओडिशा व पश्चिम बंगाल की पुलिस के साथ लगातार संपर्क में हैं। इसके लिए 40 पुलिसकर्मियों की एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। हमें कुछ नए सुराग मिले हैं और जांच जारी है।’
उन्होंने कहा, ‘उनको ढूंढने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।’
भाषा शुभम रंजन
रंजन

Facebook


