जम्मू के सीमावर्ती गांव में आतंकवादियों की तलाश के लिए अभियान शुरू

जम्मू के सीमावर्ती गांव में आतंकवादियों की तलाश के लिए अभियान शुरू

जम्मू के सीमावर्ती गांव में आतंकवादियों की तलाश के लिए अभियान शुरू
Modified Date: October 28, 2024 / 09:44 am IST
Published Date: October 28, 2024 9:44 am IST

जम्मू, 28 अक्टूबर (भाशा) जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के साथ लगती सीमा के समीप अखनूर सेक्टर में तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोमवार सुबह एक तलाश अभियान शुरू किया गया।

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि खौर के भट्टल इलाके में आसन मंदिर के समीप ग्रामीणों ने भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना दी।

अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर स्थित गांव से जब सेना की एक एम्बुलेंस गुजरी तो वहां गोलियों की आवाज सुनी गयी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि सैन्य कर्मियों के साथ पुलिस ने गांव एवं आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर दी और आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया। ऐसी आशंका है कि ये आतंकवादी सीमा पार से घुसपैठ कर आए हैं।

भाषा गोला सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में