नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रमुख हत्या मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार

नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रमुख हत्या मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार

नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रमुख हत्या मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: March 27, 2025 / 09:32 pm IST
Published Date: March 27, 2025 9:32 pm IST

देहरादून, 27 मार्च (भाषा) नानकमत्ता गुरुद्वारा कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के दूसरे आरोपी सरबजीत सिंह को पंजाब के तरनतारन जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यूएस नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पिछले साल मार्च में दिनदहाड़े गुरुद्वारा परिसर में हुई हत्या के बाद से सरबजीत फरार था।

एसएसपी ने बताया कि उस पर दो लाख रुपये का इनाम था।

 ⁠

सरबजीत को बुधवार रात तरनतारन जिले से गिरफ्तार किया गया था और जब उसे सड़क मार्ग से उधम सिंह नगर लाया जा रहा था तो कार का एक टायर फट गया और वाहन पलट गया।

एसएसपी ने बताया कि मौके का फायदा उठाकर सरबजीत ने एक अधिकारी की पिस्तौल छीन ली और भागने की कोशिश की। जब पुलिसकर्मी उसके पीछे दौड़े तो उसने गोली चला दी, जिससे एक कांस्टेबल घायल हो गया।

पुलिस की जवाबी गोलीबारी में सरबजीत के दोनों पैरों में गोली लग गई और उसे पकड़ लिया गया।

एसएसपी ने बताया कि उसका काशीपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है और जल्द ही उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

मिश्रा ने बताया कि कार दुर्घटना में घायल हुए कुछ पुलिसकर्मियों का भी इसी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में