उमा भारती की शिवराज को लिखी चिट्ठी हुई वायरल

उमा भारती की शिवराज को लिखी चिट्ठी हुई वायरल

उमा भारती की शिवराज को लिखी चिट्ठी हुई वायरल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: May 12, 2018 11:24 am IST

नई दिल्ली,उमा भारती वैसे तो हर वक्त चर्चा में बनी रहती हैं लेकिन इस बार उनकी चर्चा हो रही है वो है उनकी लिखी चिट्ठी  केंद्रीय पेय जल और स्‍वच्‍छता मंत्री उमा भारती की मार्च में लिखी एक चिट्ठी लीक हुई है.इसे  उमा भारती ने मार्च में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विनय निगम को आईएएस प्रमोट करने के लिए  लिखी थी.

चिट्ठी में उमा भारती ने डीपीसी की चयन प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े किए हैं. चिट्ठी में उमा भारती ने साफ लिखा है कि उनसे बदला लेने के लिए कुछ अफसर ऐसा काम कर रहे हैं.

 ⁠

ये वही अफसर हैं जिन्हें उन्होंने कभी न कभी दंडित किया था.

 

उमा भारती ने शिवराज सिंह चौहान को लिखा है कि, ‘मुझे विनय निगम के प्रति आपके दृष्टिकोण में कोई त्रुटि नजर नहीं आती है. आपने विनय निगम के मामले में मेरे बीजेपी में लौटकर आने के बाद अपना दृष्टिकोण स्वस्थ रखा, लेकिन मध्यप्रदेश शासन की डीपीसी प्रक्रिया में संलग्न कई अधिकारी हैं जिन्होंने मुझसे बदला लेने का यह अच्छा अवसर माना और मनगढंत तर्क देकर विनय निगम का नाम दिल्ली नहीं भेजा. 

वेब डेस्क IBC24

 

 

 


लेखक के बारे में