सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले में एक आईईडी निष्क्रिय किया | Security forces defuse an IED in Kulgam district

सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले में एक आईईडी निष्क्रिय किया

सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले में एक आईईडी निष्क्रिय किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : July 14, 2021/2:55 am IST

श्रीनगर, 14 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों द्वारा चिनार के एक पेड़ के नीचे लगाए गए आईईडी को सुरक्षा बलों ने निष्क्रिय कर एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बुधवार को कहा, ‘‘ काजीगुंड इलाके में दामजेन गांव के बाहरी इलाके में चिनार के पेड़ के नीचे एक आईईडी देखा गया था।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस, सेना और केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने तुरंत ही इलाके की घेराबंदी की और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ आईईडी को निष्क्रिय कर उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया।’’ इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा निहारिका मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)