जम्मू-कश्मीर, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए 3 आतंकी, 5 जवान घायल
जम्मू-कश्मीर, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए 3 आतंकी, 5 जवान घायल
श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में 3 आतंकी मार गिराए हैं। मुठभेड़ में 14 वर्षीय आतंकी मुदासिर भी मारा गया है। इनकी लाश अभी नहीं मिली है। मुठभेड़ में सुरक्षाबल के 5 जवान घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह मुठभेड़ शनिवार शाम को हुई, रातभर फायरिंग बंद रही लेकिन रविवार सुबह फायरिंग फिर शुरु हो गई।
बताया जा रहा है कि श्रीनगर के मजगुंड में अर्धसैनिक बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ने मिलकर घेराबंदी की थी। दोनों तरफ से घिरने के बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरु कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी भी की।
सीआरपीएफ और कश्मीर पुलिस कासो (CASO) के तहत मजगुंड इलाके में तलाशी अभियान चला रही थी। इस दौरान दो से तीन आतंकी फंस गए और फायरिंग करने लगे. सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी फायरिंग की गई। इस फायरिंग में 14 का आतंकी मुदासिर और 2 अन्य आतंकी मारे गए। कुछ महीने पहले मुदासिर अपने घर हाजिन बांदीपोरा से गायब हो गया था।
यह भी पढ़ें : हरि कुंज में चल रहे अष्ट पहरि कीर्तन का समापन, 24 घंटे से चल रहा था कीर्तन, छत्तीसगढ़ और विश्व शांति की कामना
गौरतलब है कि इस साल अब तक घाटी में सुरक्षाबलों ने 232 आतंकी ढेर किए हैं। बदलाब यह देखने में आ रहा है कि घाटी के स्थानीय लोग सेना की मदद कर रहे हैं। फलस्वरुप जवान बड़ी संख्या में आतंकियों को मार गिराने में सफल हो रहे हैं।

Facebook



