मणिपुर में सुरक्षा बलों ने हथियार और गोलाबारूद जब्त किया

मणिपुर में सुरक्षा बलों ने हथियार और गोलाबारूद जब्त किया

मणिपुर में सुरक्षा बलों ने हथियार और गोलाबारूद जब्त किया
Modified Date: November 11, 2024 / 05:17 pm IST
Published Date: November 11, 2024 5:17 pm IST

इंफाल, 11 नवंबर (भाषा) मणिपुर के पहाड़ी और घाटी जिलों में पिछले तीन दिनों के भीतर तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने कई हथियार, गोलाबारूद एवं आईईडी जब्त किए हैं। असम राइफल्स ने सोमवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया है कि शनिवार को असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने चुराचांदपुर जिले के एल खोनोमफाई गांव से सटे जंगल में एक अभियान के दौरान एक .303 राइफल, दो नौ एमएम पिस्तौल, छह 12 सिंगल बैरल राइफल, एक .22 राइफल, गोला-बारूद और अन्य युद्ध संबंधी सामान जब्त किया।

कांगपोकपी जिले के एस चौंगौबंग और माओहिंग के बीच संयुक्त टीम द्वारा एक अन्य अभियान में एक 5.56 मिमी इंसास राइफल, एक प्वाइंट 303 राइफल, दो एसबीबीएल बंदूकें, दो 0.22 पिस्तौल, दो इंप्रोवाइज्ड प्रोजेक्टाइल लांचर, ग्रेनेड, गोला-बारूद भी जब्त किया गया।

 ⁠

असम राइफल्स, मणिपुर पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की एक संयुक्त टीम ने रविवार को काकचिंग जिले के उटांगपोकपी के सामान्य क्षेत्र में हथियार तथा गोला-बारूद बरामद करने के लिए एक खुफिया-आधारित अभियान शुरू किया, जिसके दौरान एक 0.22 राइफल, गोला-बारूद और अन्य युद्ध संबंधी सामान जब्त किया गया।

जब्त सामान मणिपुर पुलिस को सौंप दिया गया है। इसमें कहा गया है कि, ‘‘इन सामग्री की सफल बरामदगी भारतीय सेना, असम राइफल्स और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच निर्बाध सहयोग को दर्शाती है।’’

भाषा यासिर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में