जम्मू-कश्मीर से सभी आतंकवादियों का सफाया होने तक सुरक्षा बल आराम नहीं करेंगे : उपराज्यपाल

जम्मू-कश्मीर से सभी आतंकवादियों का सफाया होने तक सुरक्षा बल आराम नहीं करेंगे : उपराज्यपाल

जम्मू-कश्मीर से सभी आतंकवादियों का सफाया होने तक सुरक्षा बल आराम नहीं करेंगे : उपराज्यपाल
Modified Date: June 12, 2024 / 10:06 pm IST
Published Date: June 12, 2024 10:06 pm IST

श्रीनगर, 12 जून (भाषा) उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि पुलिस और सुरक्षा बल तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक वे जम्मू-कश्मीर से सभी आतंकवादियों और उनके समर्थकों का सफाया नहीं कर देते।

सिन्हा यहां टैगोर हॉल में जम्मू-कश्मीर कला, संस्कृति और भाषा अकादमी द्वारा आयोजित लोक उत्सव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रियासी आतंकी हमले ने कलाकारों सहित समाज के सभी तबकों को नाराज कर दिया है।

उन्होंने कहा, ‘तीन दिन पहले, आतंकवादियों ने रियासी में मानवता पर कायरतापूर्ण हमला किया, जिससे कलाकारों सहित समाज के सभी तबकों में रोष है।’

 ⁠

सिन्हा ने कहा, ‘मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि पुलिस और सुरक्षा बल तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक वे जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और उनके समर्थकों का सफाया नहीं कर देते।’

भाषा अविनाश माधव

माधव


लेखक के बारे में