घर से चली और खुद के घर पहुंची बारात, अनोखी शादी ने खींचा सबका ध्यान, देखिए क्या अलग हुआ इस विवाह में

घर से चली और खुद के घर पहुंची बारात, अनोखी शादी ने खींचा सबका ध्यान, देखिए क्या अलग हुआ इस विवाह में

  •  
  • Publish Date - May 13, 2019 / 07:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

गुजरात । साबरकांठा जिले के चंपलानार इलाके में एक अनोखी शादी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा । दस मई को हुई इस अनोखी शादी में क्या हुआ आप जानेंगे तो हैरत में पड़ जाएंगे। 27 वर्षीय अजय बारोट की शादी कुछ खास थी। बारात के पहली रात पहले गरबा का आयोजन किया गया , फिर हल्दी की रस्म निभाई गई। इसके बाद परंपरागत तौर से अजय को दूल्हा बनाया गया, अजय सिर पर सेहरा बांध के घोड़ी पर चढ़े । गाजे- बाजे के साथ बारात में लगभग सैकड़ों लोग शामिल हुए। बारात धूम फिर के फिर अजय के घर पहुंची और यहां हजार के करीब लोगों को शानदार दावत दी गई।

ये भी पढ़ें- कमल हासन का विवादित बयान, देखिए किसे बताया स्वतंत्र भारत का पहला हि…

आप सोच रहे होंगे कि ये सब तो हर शादी में होता है इसमें अलग क्या है। तो जान लीजिए की बारात के सारे अनुष्ठान पारंपरिक गुजराती शादी की तरह किए गए बस इस पूरी शादी में दुल्हन की कमी थी। ऐसा नहीं है कि दुल्हन ने शादी ने इंकार कर दिया था, या फिर किसी कारण से शादी टूट गई थी। सच तो ये है की इस शादी में दुल्हन थी ही नहीं। दरअसल यह बारात बरोट परिवार ने अपने बड़े बेटे अजय की इच्छा पूरी करने के लिए निकाली थी। अजय को लर्निंग डिसअबिलिटी है और वह अपने चचेरे भाई की तरह खुद की बारात देखना चाहता था।

ये भी पढ़ें- सीएम ममता बनर्जी की फोटो शॉप से पिक्चर बनाकर वायरल करने वाली बीजेपी…

अजय के चाचा कमलेश बारोट के मुताबिक अजय को डांस का शौक है और वह गांव की किसी भी शादी में डांस करने औऱ देखने के लिए पहुंच जाता है। अजय के चाचा कमलेश ने बताया, ‘फरवरी में, उनके बेटे की शादी हुई। अजय हमेशा चाहता था कि उसके लिए भी ऐसा ही शादी का आयोजन किया जाए। चचरे भाई की शादी के बाद वह जिद करने लगा कि उसे भी शादी करनी है। अजय की जिद पर परिवारवालों ने फैसला लिया कि हम लोग उसकी वरघोड़ो (शादी की बारात) निकलवाएंगे। इस शादी के लिए बकायदा निमंत्रण पत्र छपवाए थे, पुजारी बनकर सभी रस्में निभाईं और बारात और दावत का आयोजन किया। अजय पूरे दिन हंसता-मुस्कुराता रहा और खिलखिलाता नजर आया।’

ये भी पढ़ें- अमित शाह ने कहा- नरेंद्र मोदी दोबारा पीएम बने तो अनुच्छेद 370 खत्म …

बता दें कि गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम में कंडक्टर विष्णु बरोट को अजय की लर्निंग डिसअबिलिटी बीमारी का पता तब चल गया था जब वह बहुत छोटा था। उसकी छोटी उम्र में उसकी मां का देहांत हो गया। विष्णु वरोट ने फिर दूसरी शादी कर ली। परिवार ने कहा कि अजय के लिए लड़की ढूंढना बहुत मुश्किल था। उसकी असली शादी नहीं हो सकती थी इसलिए उन्होंने उसकी बारात के सारे रीति-रिवाज करने का फैसला लिया। अजय के पिता विष्णु ने कहा कि अजय की यह बारात उन लोगों ने सिर्फ उसे खुश रखने के लिए नहीं निकाली बल्कि परिवार भी इससे प्रसन्न है । हम लोग भी अजय की शादी का अनुभव करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि ऐसा करके उन लोगों का शादियों या उसकी भावनाओं का मजाक का कोई इरादा नहीं था। हमें खुशी हुई कि हमारे कई रिश्तेदार और ग्रामीण इस आयोजन का हिस्सा बने।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>This Gujarat man had a lavish wedding, but no bride!<br><br>Read <a href=”https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw”>@ANI</a> Story | <a href=”https://t.co/DaJ6qOISJE”>https://t.co/DaJ6qOISJE</a> <a href=”https://t.co/o8eiyhQZeE”>pic.twitter.com/o8eiyhQZeE</a></p>&mdash; ANI Digital (@ani_digital) <a href=”https://twitter.com/ani_digital/status/1127807130063507456?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 13, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

दीजिए जवाब और जीतिए इनाम, आप सब से अनुरोध है इसे शेयर जरूर करें

Question 1 – देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा ?
Question 2 – देश में इस बार किसकी सरकार बनेगी ?
Question 3 – देश में किस पार्टी को मिलेगी बहुमत ?
Question 4 – चौकीदार का सियासी जुमला किसे फायदा पहुंचाएगा ?
Question 5 – छत्तीसगढ़ में सिटिंग सांसदों को बदलना बीजेपी के लिए फायदेमंद होगा ?
Question 6 – क्या छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विस चुनाव वाला करिश्मा दोहरा पाएगी ?
Question 7 – क्या लोकसभा चुनाव में महागठबंधन असरदार होगा ?
Question 8 – क्या राफेल मुद्दे से कांग्रेस को फायदा पहुंचेगा ?
Question 9 – क्या एयर स्ट्राइक बीजेपी को चुनावी फायदा देगी ?
Question 10 – क्या इस बार वेस्ट बंगाल में बीजेपी कामयाब होगी ?
Question 11 – क्या राम मंदिर पर इस बार भी बीजेपी को वोट मिलेंगे ?
Question 12 – क्या कश्मीर के फ्रंट पर मोदी सरकार नाकाम रही है?
Question 13 – क्या आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की निति प्रभावी रही ?
Question 14 – क्या मप्र, छग, राजस्थान में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहेगा ?
Question 15 – क्या मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रभावी प्रदर्शन करेगी ?
Question 16 -क्या दिग्विजय सिंह भोपाल का चुनाव जीत पाएंगे ?
Question 17- क्या छत्तीसगढ़ में इस बार मोदी लहर है ?
Question 18- क्या प्रियंका गाँधी कांग्रेस के लिए गुडलक साबित हो पाएंगी ?