जयपुर में अस्पतालों में आग से सुरक्षा पर केंद्रित संगोष्ठी का आयोजन 29 नवंबर को
जयपुर में अस्पतालों में आग से सुरक्षा पर केंद्रित संगोष्ठी का आयोजन 29 नवंबर को
जयपुर, 25 नवंबर (भाषा) अस्पतालों में आग से सुरक्षा को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन यहां 29 नवंबर को किया जाएगा जिसमें विषय विशेषज्ञ व भागीदार शामिल होंगे।
आयोजकों ने बताया कि संगोष्ठी में ‘अस्पतालों में आग से सुरक्षा की तैयारी’ के तहत मजबूत, सुरक्षित व प्रौद्योगिकी आधारित स्वास्थ्य अवसंरचना की बढ़ती जरूरत पर विचार विमर्श किया जाएगा।
‘फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ (एफएसएआई) की जयपुर इकाई के अध्यक्ष अंकुर गुप्ता ने कहा कि संगोष्ठी में अस्पताल संचालक, अभियंता, आईटी विशेषज्ञ, सरकारी अधिकारी आदि शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि जयपुर के एसएमएस अस्पताल में हाल ही में हुई आगजनी की घटना के मद्देनजर ऐसे विचार विमर्श की जरूरत बढ़ गई है।
उल्लेखनीय है कि पांच अक्टूबर को एसएमएस के ट्रामा सेंटर के आईसीयू में आग लगने से कई मरीजों की मौत हो गई थी।
भाषा पृथ्वी
संतोष
संतोष

Facebook



