कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का निधन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का निधन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का निधन
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: December 21, 2020 10:38 am IST

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का सोमवार को निधन हो गया। वह 93 साल के थे।

उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि कोरोना वायरस के बाद हुई स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के बाद यहां एक निजी अस्पतातल में उनका निधन हुआ। वह कुछ हफ्ते पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और कई दिनों तक एम्स में भर्ती रहने के बाद उन्हें छुट्टी भी मिल गई थी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनके निधन पर दुख प्रकट करते हुए ट्वीट किया, ‘‘वोरा जी एक सच्चे कांग्रेसी और बेहतरीन इंसान थे। हमें उनकी कमी बहुत महसूस होगी। उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरा स्नेह एवं संवेदना है।’’

 ⁠

भाषा हक हक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में