वरिष्ठ वामपंथी नेता अनंत सुब्बाराव का निधन

वरिष्ठ वामपंथी नेता अनंत सुब्बाराव का निधन

वरिष्ठ वामपंथी नेता अनंत सुब्बाराव का निधन
Modified Date: January 28, 2026 / 10:40 pm IST
Published Date: January 28, 2026 10:40 pm IST

बेंगलुरु, 28 जनवरी (भाषा) अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) के वरिष्ठ नेता एच वी अनंत सुब्बाराव का बुधवार को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया।

एटक ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे राज्य के सबसे प्रतिष्ठित मजदूर नेताओं में से एक कॉमरेड अनंत सुब्बाराव का निधन हो गया है।’’

बयान के मुताबिक, वह कुछ समय से अस्वस्थ थे।

बयान में कहा गया है कि सुब्बाराव मार्क्सवाद और कम्युनिस्ट विचारधारा से प्रेरित होकर कम उम्र में ही 1960 के दशक में मजूदर आंदोलन में शामिल हो गए। वह एक प्रमुख मजदूर नेता के रूप में उभरे और राज्य में संगठित श्रम को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्होंने भाकपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ा था।

सुब्बाराव कर्नाटक में एटक के सबसे लंबे समय तक महासचिव पद पर रहे नेता थे।

उनके निधन पर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने शोक व्यक्त किया है।

भाषा धीरज सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में