पत्रिका ‘पाथेय कण’ के सेवा विशेषांक का विमोचन

पत्रिका ‘पाथेय कण’ के सेवा विशेषांक का विमोचन

पत्रिका ‘पाथेय कण’ के सेवा विशेषांक का विमोचन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: November 9, 2020 2:22 pm IST

जयपुर, नौ नवम्बर (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत व सरकार्यवाह सुरेश (भय्याजी) जोशी ने संघ की जागरण पत्रिका ‘पाथेय कण’ के सेवा विशेषांक का विमोचन किया।

इस विशेषांक में स्वयंसेवकों द्वारा कोरोना काल में समाज के हर वर्ग के लिए किए गए सेवा कार्य को समाहित किया गया है।

पाथेय कण के प्रबंध सम्पादक माणकचंद ने बताया कि कोरोना काल में स्वयंसेवकों ने समाज के अभावग्रस्त वर्ग, पलायन करने वाले श्रमिकों और यहां तक जीव- जतुंओं की मदद में अनेक कार्य किए थे। राजस्थान में हुए सभी सेवा कार्यों व उनसे जुड़े संस्मरणों का संकलन करते हुए दीपावली पर सेवा विशेषांक प्रकाशित किया गया है।

 ⁠

भाषा कुंज पृथ्वी प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में