फ्लैट खरीदारों को 100 करोड़ रुपए का लगाया चूना.. बिल्डर समेत 7 गिरफ्तार

फ्लैट खरीदारों को 100 करोड़ रुपए का लगाया चूना.. बिल्डर समेत 7 गिरफ्तार

फ्लैट खरीदारों को 100 करोड़ रुपये का चूना लगाने के मामले में बिल्डर समेत सात गिरफ्तार

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : March 2, 2022/1:14 am IST

गाजियाबाद, एक मार्च (भाषा) फ्लैट खरीदारों के साथ कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में एक बिल्डर और उसके परिवार के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पढ़ें- इस दिन से खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट.. तय हो गई तिथि.. 2 को प्रस्थान करेगी डोली

पुलिस अधीक्षक (प्रथम) निपुण अग्रवाल ने बताया कि बिल्डर राजकुमार जैन दो कंपनियां चला रहा था और उस पर लोगों से पैसे उधार लेने तथा उन्हें ऊंची ब्याज दर पर धन लौटाने का वादा करने का आरोप है।

पढ़ें- भारत में 2021 में 11 फीसदी बढ़ी अत्यधिक धनी लोगों की संख्या बढ़ी.. रिपोर्ट में सामने आई ये वजह

अधिकारी के मुताबिक जैन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दुबई की नागरिकता लेकर वहां बसने की योजना बना रहा था।

पढ़ें- शिरडी के साईबाबा मंदिर में भक्त अब सुबह और देर रात आरती में हो सकेंगे शामिल..मिली इजाजत

 

 
Flowers