पंजाब के होशियारपुर में झड़प, सात घायल

पंजाब के होशियारपुर में झड़प, सात घायल

पंजाब के होशियारपुर में झड़प, सात घायल
Modified Date: March 8, 2023 / 12:07 am IST
Published Date: March 8, 2023 12:07 am IST

होशियारपुर (पंजाब), सात मार्च (भाषा) पंजाब के होशियारपुर जिले के सैला खुर्द कस्बे में मंगलवार शाम दो गुटों के बीच हुई मारपीट में सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गढ़शंकर के पुलिस उपाधीक्षक दलजीत सिंह ने बताया कि घायलों को गढ़शंकर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि कियोस्क मालिकों और कुछ लोगों के बीच झड़प हो गई, जो आनंदपुर साहिब जाने के दौरान रास्ते में कुछ देर के लिए वहीं रुक गए थे।

 ⁠

सिंह ने बताया कि आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला उत्सव में हिस्सा लेने के लिए कुछ लोग चार कारों में सवार होकर जा रहे थे। रास्ते में वे सैला खुर्द में रुके, जहां कियोस्क मालिकों से उनकी कहा-सुनी हो गई।

उन्होंने बताया कि बाद में कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया और मारपीट के दौरान कुछ लोगों ने धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया।

पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ माहिलपुर थाने में मामला दर्ज किया गया।

भाषा जितेंद्र शफीक

शफीक


लेखक के बारे में