थैले में रखा था बम, बच्चों के टकराते ही फट पड़ा, एक की मौत, एक घायल
थैले में रखा था बम, बच्चों के टकराते ही फट पड़ा, एक की मौत, एक घायल
वर्धमान (पश्चिम बंगाल), 22 मार्च (भाषा) । पश्चिम बंगाल के वर्धमान शहर में सोमवार को देसी बम फटने से सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और एक अन्य बच्चा घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा जनता कर्फ्यू, PM मोदी…
उन्होंने कहा, ”घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे शहर के सुभाषपल्ली इलाके में हुई।”
वर्धमान के प्रभारी निरीक्षक पिंटू साहा ने कहा कि शेख अफरोज (सात) और शेख इब्राहिम (नौ) अपने घर के निकट खेल रहे थे, तभी वे एक थैले से टकरा गए, जिसमें देसी बम रखे हुए थे और बम फट गए।
ये भी पढ़ें: देश में मौत के आंकड़ों में छत्तीसगढ़ चौथे नम्बर पर,…
उन्होंने कहा कि धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां जमा हो गए। दो लड़के उन्हें वर्धमान राजकीय कॉलेज एवं अस्पताल ले गए, जहां अफरोज को मृत घोषित कर दिया गया।
अधिकारी ने कहा कि इब्राहिम का इलाज चल रहा है। बम दस्ते को घटना की जानकारी दे दी गई है। जांच शुरू हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: फसल नुकसान की भरपाई करेगी शिवराज सरकार, 18 जिलों के…
चुनाव से पहले धमाका होने से इलाके में तनाव पैदा हो गया है।
अफरोज के चाचा शेख फिरोज ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि इलाके के बच्चे हर रोज सुबह यहां खेलते हैं, लेकिन उनमें से दो बच्चे आज नहीं दिखे।

Facebook



