चन्नी समेत कई कांग्रेस नेता अवैध रेत खनन में शामिल: अमरिंदर सिंह

चन्नी समेत कई कांग्रेस नेता अवैध रेत खनन में शामिल: अमरिंदर सिंह

चन्नी समेत कई कांग्रेस नेता अवैध रेत खनन में शामिल: अमरिंदर सिंह
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: January 22, 2022 9:22 pm IST

चंडीगढ़, 22 जनवरी (भाषा) पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कहा कि अवैध रेत खनन में शामिल होने से चरणजीत सिंह चन्नी का इनकार करना “पूरी तरह झूठ” है। अमरिंदर ने कहा कि उन्हें ऐसी जानकारी मिली थी कि मुख्यमंत्री चन्नी और कांग्रेस के अन्य नेता तथा विधायकों की रेत माफिया में हिस्सेदारी है।

पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा, “ऊपर से नीचे तक, वरिष्ठ मंत्रियों के स्तर तक, बहुत से लोग शामिल हैं। मैं जब मुख्यमंत्री था तब मैंने सोनिया गांधी को बताया था। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं इस मामले में क्या कार्रवाई कर रहा हूं और मैंने उन्हें बताया कि मुझे ऊपर से शुरुआत करनी पड़ेगी।”

गत वर्ष मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले अमरिंदर सिंह ने कहा, “मैंने अपने पूरे कार्यकाल में एक ही गलती की, कि मैंने उस समय कोई कार्रवाई नहीं की क्योंकि सोनिया (गांधी) ने इसकी अनुमति नहीं दी थी और मैं कांग्रेस के प्रति वफादार था।” उन्होंने कहा, “खनन माफिया में चन्नी के शामिल होने और ‘मीटू’ घटना में उनका नाम आने से उनकी पोल खुल गई है और लोग उन्हें पंजाब पर शासन करने के लायक नहीं मानते और नवजोत सिद्धू की मानसिक अस्थिरता ने उन्हें राज्य को चलाने में पूरी तरह नकारा साबित कर दिया है।”

 ⁠

अमरिंदर सिंह ने आश्चर्य प्रकट करते हुए सवाल किया कि राहुल गांधी को इन लोगों में ऐसा क्या दिखा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के लिए कांग्रेस द्वारा उन्हें अलग किया जाना समझ से परे था।

भाषा यश माधव

माधव


लेखक के बारे में