डीआरडीओ की कई प्रणालियां उपयोगकर्ता मूल्यांकन या विकास परीक्षणों के ‘अंतिम चरण’ में : रक्षा मंत्रालय
डीआरडीओ की कई प्रणालियां उपयोगकर्ता मूल्यांकन या विकास परीक्षणों के ‘अंतिम चरण’ में : रक्षा मंत्रालय
नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की कई प्रणालियां या तो पूरी हो चुकी हैं या उपयोगकर्ता मूल्यांकन या विकास परीक्षणों के ‘‘अंतिम चरण’’ में हैं।
यहां डीआरडीओ भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के अध्यक्ष समीर वी कामत ने पिछले वर्ष की विभिन्न उपलब्धियों का उल्लेख किया।
उन्होंने कार्यक्रम के दौरान पूर्व राष्ट्रपति और भारत के ‘मिसाइल मैन’ एपीजे अब्दुल कलाम को पुष्पांजलि भी अर्पित की।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस अवसर पर डीआरडीओ अध्यक्ष द्वारा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जारी किए गए, जिनमें ‘‘उत्पाद विकास पर एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी), डीआरडीओ कर्मियों से संबंधित विभिन्न एसओपी और दिशा-निर्देशों का संकलन’’ शामिल है।
बयान के अनुसार, डीआरडीओ के अध्यक्ष ने कहा कि कई प्रणालियां सौंप दी गई हैं और 2024 में 1.10 लाख करोड़ रुपये मूल्य के सैन्य उपकरणों की स्वीकृति प्रदान की गई है।
भाषा सुभाष पारुल
पारुल

Facebook



