बर्फबारी के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे आने-जाने वाली कई उड़ानें रद्द

बर्फबारी के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे आने-जाने वाली कई उड़ानें रद्द

बर्फबारी के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे आने-जाने वाली कई उड़ानें रद्द
Modified Date: January 27, 2026 / 09:49 am IST
Published Date: January 27, 2026 9:49 am IST

श्रीनगर, 27 जनवरी (भाषा) कश्मीर में बर्फबारी के कारण मंगलवार को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जाने वाली और यहां आने वाली कई उड़ानें रद्द कर दी गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘श्रीनगर हवाई अड्डे पर प्रतिकूल मौसम की स्थिति और लगातार बर्फबारी को देखते हुए एयरलाइंस ने आज कुछ उड़ानें रद्द कर दी हैं।’’

अब तक कुल 16 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, जिनमें आठ यहां आने वाली और आठ यहां से प्रस्थान करने वाली उड़ानें शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया, ‘‘यात्रियों को नवीनतम जानकारी और वैकल्पिक व्यवस्थाओं के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन के संपर्क में रहने की सलाह दी गई है।’’

उड़ानों के रद्द होने से सैकड़ों पर्यटक कश्मीर में फंस गए हैं, जो सप्ताहांत और गणतंत्र दिवस की छुट्टियां घाटी में बिताने के बाद लौटने वाले थे।

भाषा गोला वैभव

वैभव


लेखक के बारे में