अमृतसर के कई स्कूलों को बम की धमकियां मिलीं, छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

अमृतसर के कई स्कूलों को बम की धमकियां मिलीं, छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

अमृतसर के कई स्कूलों को बम की धमकियां मिलीं, छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
Modified Date: December 12, 2025 / 02:12 pm IST
Published Date: December 12, 2025 2:12 pm IST

अमृतसर, 12 दिसंबर (भाषा) पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले, जिसके मद्देनजर छात्रों को स्कूलों से बाहर निकाला गया और प्राधिकारियों ने परिसरों की गहन तलाशी शुरू कर दी।

अमृतसर में जिला प्रशासन द्वारा सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिए जाने के बाद घबराए हुए अभिभावक अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूलों की ओर दौड़ पड़े।

अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने एक बयान में कहा, ‘‘अमृतसर के शहरी और ग्रामीण इलाकों के कुछ स्कूलों को संदिग्ध ईमेल प्राप्त हुए हैं। प्रत्येक स्कूल में एक राजपत्रित अधिकारी तैनात किया गया है और तलाशी जारी है। साइबर पुलिस थाना युद्धस्तर पर ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटा है।’’

 ⁠

पूर्व में कुछ छात्र इस तरह की ‘‘शरारत’’ के लिए जिम्मेदार पाए गए थे। अधिकारी ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, पुलिस पूरी तरह सतर्क है।

इससे पहले, स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल के एक छात्र को अपने स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल भेजने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। बाद में छात्र और उसके माता-पिता द्वारा लिखित माफीनामा जमा करने के बाद उसे छोड़ दिया गया।

भाषा सुरभि खारी

खारी


लेखक के बारे में