Heatwave In Delhi : राजधानी में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, हीटवेव से 72 घंटो में पांच लोगों की हुई मौत

Heatwave In Delhi : देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है। राजधानी में हीटवेव जानलेवा हो चुकी है।

Heatwave In Delhi : राजधानी में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, हीटवेव से 72 घंटो में पांच लोगों की हुई मौत

Heatwave In Delhi

Modified Date: June 19, 2024 / 12:40 pm IST
Published Date: June 19, 2024 12:40 pm IST

नई दिल्ली : Heatwave In Delhi : देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है। राजधानी में हीटवेव जानलेवा हो चुकी है। लू के गर्म थपेड़ों ने जनता की परेशानियों को बढ़ा दिया है। आलम ये है कि लोगों का घरों से निकलना तक मुश्किल हो गया है। पिछले 72 घंटों में, राजधानी में लू के कारण पांच लोगों की मौत हो गई. दिल्ली के तीन अलग-अलग अस्पतालों में हीटस्ट्रोक के कारण पांच मौतें हुई हैं।

यह भी पढ़ें : Khargone Road Accident: फिर दिखा रफ्तार का कहर… ट्रक और यात्री बस की भीषण टक्कर से 2 की मौत, 27 लोग घायल 

इन लोगों की हुई मौत

Heatwave In Delhi : एक रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों में एक 50 वर्षीय व्यक्ति भी शामिल था, जिसे 17 जून की शाम को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अगली सुबह उसकी मौत हो गई। इसके अलावा, उसी दिन भर्ती हुई 60 वर्षीय महिला की मंगलवार सुबह मौत हो गई।

 ⁠

राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने सोमवार को एक 40 वर्षीय महिला मजदूर और मंगलवार शाम को एक 60 वर्षीय पुरुष सुरक्षा गार्ड की मौत की सूचना दी।एक और मौत लोक नायक अस्पताल में हुई, जहां जनकपुरी निवासी 39 वर्षीय कार मैकेनिक को 15 जून को 106 डिग्री फारेनहाइट बुखार के साथ भर्ती कराया गया था, जिसकी अगले दिन मौत हो गई।

दिल्ली में हीट इंडेक्स पहुंची 51 डिग्री तक

मंगलवार को दिल्ली में हीट इंडेक्स 51 डिग्री को छू गया। आईएमडी के मुताबिक, हीट इंडेक्स से इंसानों को महसूस होने वाले तापमान की रेंज का पता चलता है। इससे पता चलता है कि तापमान के साथ आपके आसपास के वातावरण में गर्मी कितनी है। आसान भाषा में समझें तो हीट इंडेक्‍स वो तापमान है, जो आपको महसूस होता है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस को बड़ा झटका! पूर्व कांग्रेस नेता किरण चौधरी बेटी के साथ भाजपा में शामिल 

अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की भीड़

Heatwave In Delhi : दिल्ली में तापमान में वृद्धि होने के साथ ही दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अस्पतालों में लू लगने और गर्मी से थकावट की शिकायत वाले मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। चिकित्सकों ने भीषण गर्मी के बीच बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा वाले मरीजों को घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है।

एलएनजेपी अस्पताल की उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रितु सक्सेना ने कहा, “हमारे पास हर दिन आठ से 10 मरीज आ रहे हैं। गंभीर रूप से बीमार कुछ मरीज ऐसे भी हैं जिन्हें आईसीयू में भर्ती करने की जरूरत है।” उन्होंने कहा, “गंभीर रूप से बीमार होने वाले मरीज वे हैं जो बुज़ुर्ग हैं या जिन्हें उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कोरोनरी धमनी रोग (सीएडी) जैसी सह-रुग्णताएं हैं। हमारे पास बाबू जगजीवन राम अस्पताल और सत्यवादी राजा हरीशचंद्र अस्पताल जैसे अन्य अस्पतालों से भी कुछ मरीज आ रहे हैं।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.