थाने से महज सौ कदम दूर लॉज में सेक्स रैकेट का खुलासा, 3 महिला समेत 9 अरेस्ट, बाप-बेटे भी शामिल थे इस गोरखधंधे में

Sex racket busted in Bihar थाने से महज सौ कदम दूर लॉज में सेक्स रैकेट का खुलासा, 3 महिला समेत 9 अरेस्ट, बाप-बेटे भी शामिल थे इस गोरखधंधे में

  •  
  • Publish Date - May 26, 2023 / 11:39 AM IST,
    Updated On - May 26, 2023 / 11:39 AM IST

Sex racket busted in Bihar

बिहार : बक्सर के डुमरांव स्टेशन रोड स्थित एक लॉज में गुरुवार की दोपहर छापेमारी कर अधिकारियों ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है (Sex racket busted in Bihar)। छापेमारी के दौरान कमरों से पकड़े गए तीनों जोड़ों और होटल संचालक समेत नौ को हिरासत में लिया गया है। छापेमारी की जानकारी पर लॉज के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई। हर कोई पकड़े गए जोड़ों के बारे में जानने के लिए बेताब नजर आ रहा था। पकड़ी गई तीनों महिलाओं को मेडिकल जांच के लिए बक्सर भेज दिया गया।

Karnataka New Cabinet Formation: कर्नाटक में दो दर्जन मंत्री कल लेंगे शपथ, मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजी गई प्रस्तावित नामों की सूची

थाना से महज सौ गज की दूरी पर स्थित लॉज सेक्स रैकेट संचालन को लेकर बदनाम रहा है। सूत्रों ने बताया कि यहां समय और ग्राहकों के हिसाब से कमरे का किराया वसूला जाता है। दिन के उजाले में ही बेखौफ होकर जिस्मफरोशी का धंधा चलता है। विशेष परिस्थिति में ग्राहकों को बाहर निकालने के लिए पीछे से अलग दरवाजा है। (Sex racket busted in Bihar) इस लॉज में पहले भी छापेमारी हुई थी। लेकिन, कुछ हाथ नहीं लग पाया था।

नए संसद भवन के उद्घाटन पर जारी होगा 75 रुपए का सिक्का, जानें क्या होगी इसकी खासियत

गुरुवार की दोपहर एसडीओ कुमार पंकज और डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी को एक लॉज में जिस्मफरोशी के धंधे की गुप्त सूचना मिली। सूचना मिलते ही एसडीओ, डीएसपी और बीडीओ संतोष कुमार सिंह के साथ पुलिस ने लॉज पर धावा बोल दिया। महिला दारोगा जूही सिंह और महिला आरक्षी के साथ अधिकारियों ने लॉज के कमरों को खंगालना शुरु किया। इस दौरान तीन कमरों से तीन महिला व पुरुषों को हिरासत में लिया गया। वहीं, सेक्स रैकेट चलाने आरोप में लॉज के मालिक, उनके पुत्र और मैनेजर को भी हिरासत में लिया गया है।

हिरासत में ली गई तीनों महिलाओं को मेडिकल जांच के लिए बक्सर भेजा गया है। एसडीओ व डीएसपी के निर्देश पर कानूनी प्रक्रिया चल रही है। डीएसपी ने बताया कि रैकेट में कौन-कौन लोग शामिल है। (Sex racket busted in Bihar) उनकी भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है। डीएसपी ने बताया मिले साक्ष्यों के आधार पर सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें