शाह ने ‘बाहुबली’ रॉकेट के सफल प्रक्षेपण पर इसरो को बधाई दी
शाह ने ‘बाहुबली’ रॉकेट के सफल प्रक्षेपण पर इसरो को बधाई दी
(तस्वीरों के साथ जारी)
नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सबसे भारी रॉकेट ‘एलवीएम3-एम6’ द्वारा एक अमेरिकी संचार उपग्रह को कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किए जाने पर बधाई देते हुए बुधवार को कहा कि यह भारत के वैज्ञानिकों की क्षमता को दर्शाता है।
क्रिसमस की पूर्व संध्या पर एक ऐतिहासिक मिशन के तहत ‘एलवीएम-3 एम-6’ ने 6,100 किलोग्राम वजनी अमेरिकी संचार उपग्रह ‘ब्लूबर्ड ब्लॉक-2’ को उसकी निर्धारित कक्षा में बुधवार को सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया।
‘ब्लूबर्ड ब्लॉक-2’ मिशन का उद्देश्य उपग्रह के जरिए सीधे मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना है। यह नेटवर्क कहीं भी, कभी भी, सभी के लिए 4जी और 5जी वॉयस-वीडियो कॉल, संदेश, स्ट्रीमिंग और डेटा सेवाएं उपलब्ध कराएगा।
शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘टीम इसरो को एलवीएम3-एम6 के सफल प्रक्षेपण पर बधाई। दुनिया भर में बेहतर संचार उपलब्ध कराने के लिए जिस अमेरिकी अंतरिक्ष यान ‘ब्लूबर्ड ब्लॉक-2’ का आज प्रक्षेपण किया गया, वह भारत की अंतरिक्ष क्षमता को वाणिज्यिक सफलता में बदलने की हमारे वैज्ञानिकों की क्षमता को दर्शाता है और भारत को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के लिए वैश्विक गंतव्य बनाने के (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी के दृष्टिकोण को पूरा करता है।’’
प्रक्षेपण यान एलवीएम-3 एम6 को अत्यधिक भार ले जाने की उसकी क्षमता के कारण ‘बाहुबली’ नाम भी दिया गया है।
यह मिशन ‘न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड’ (एनएसआईएल) और अमेरिका स्थित एएसटी स्पेसमोबाइल के बीच हुए वाणिज्यिक समझौते के तहत संचालित किया गया। एनएसआईएल, इसरो की वाणिज्यिक इकाई है।
भाषा सिम्मी मनीषा
मनीषा

Facebook



