शाह ने श्रीमंत शंकरदेव के 227 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्निर्मित जन्मस्थान का उद्घाटन किया

शाह ने श्रीमंत शंकरदेव के 227 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्निर्मित जन्मस्थान का उद्घाटन किया

शाह ने श्रीमंत शंकरदेव के 227 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्निर्मित जन्मस्थान का उद्घाटन किया
Modified Date: December 29, 2025 / 02:46 pm IST
Published Date: December 29, 2025 2:46 pm IST

बोरदुवा (असम), 29 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 227 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्निर्मित वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान बटद्रवा थान का सोमवार को उद्घाटन किया। यह स्थान असम के नागांव जिले में स्थित है।

मुख्यमंत्री हिमंता विश्व शर्मा, केंद्रीय मंत्री सरबानंदा सोनोवाल और पवित्रा मार्गेरिटा तथा राज्य के संस्कृति मंत्री बिमल बोरा उद्घाटन अवसर पर उपस्थित थे।

गृह मंत्री का पारंपरिक ‘सत्त्रिया’ स्वागत गायन-बयान (गायक और ढोल वादक) से किया गया।

 ⁠

उन्होंने मुख्य केंद्रीय भवन का भी भ्रमण किया, जहां ‘गुरु आसन’ (पूजनीय संत का आसन) स्थित है।

‘महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव अभिरभव क्षेत्र’ नामक इस स्थल के पुनर्विकास का प्रस्ताव सबसे पहले 2021-22 के राज्य बजट में रखा गया था।

इस परियोजना का उद्देश्य न केवल ऐतिहासिक स्थल को एक प्रमुख पर्यटन स्थल बनाना बल्कि महापुरुष शंकरदेव से जुड़े जीवन, आदर्शों और कलात्मक विरासत तथा राज्य की व्यापक सांस्कृतिक परंपराओं को भी प्रतिबिंबित करना है।

शर्मा ने कहा कि महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव की विरासत को सम्मानित करने वाली यह परियोजना (अबीरभव क्षेत्र) ‘असम के सत्र, नामघरों और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करती है’।

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में