बालाकोट एयर स्ट्राइक की वर्षगांठ पर शाह ने वायु सेना के जांबाजों को किया सलाम | Shah salutes Air Force warriors on anniversary of Balakote air strike

बालाकोट एयर स्ट्राइक की वर्षगांठ पर शाह ने वायु सेना के जांबाजों को किया सलाम

बालाकोट एयर स्ट्राइक की वर्षगांठ पर शाह ने वायु सेना के जांबाजों को किया सलाम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : February 26, 2021/9:09 am IST

नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बालाकोट एयर स्ट्राइक की वर्षगांठ पर शुक्रवार को भारतीय वायु सेना के जांबाजों की वीरता को सलाम किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा सर्वोपरि है।

भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने 26 फरवरी 2019 को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करते हुए पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आंतकवादी शिविरों को नष्ट कर दिया था।

शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘‘वर्ष 2019 में आज ही के दिन वायु सेना ने पुलवामा आतंकी हमले का जवाब देकर आतंकवाद के विरुद्ध नए भारत की नीति को स्पष्ट कर दिया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं पुलवामा के वीर शहीदों का स्मरण व वायु सेना की वीरता को सलाम करता हूं। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश व हमारे जवानों की सुरक्षा सर्वोपरि है।’’

उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवान शहीद हो गये थे, जिसके कुछ दिनों बाद वायु सेना ने बालाकोट में आतंकवादी शिविरों पर एयर स्ट्राइक किये थे।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)