शाह गुवाहाटी में असम भाजपा के शीर्ष नेताओं से चुनाव संबंधी मामलों पर चर्चा करेंगे

शाह गुवाहाटी में असम भाजपा के शीर्ष नेताओं से चुनाव संबंधी मामलों पर चर्चा करेंगे

शाह गुवाहाटी में असम भाजपा के शीर्ष नेताओं से चुनाव संबंधी मामलों पर चर्चा करेंगे
Modified Date: January 30, 2026 / 04:14 pm IST
Published Date: January 30, 2026 4:14 pm IST

गुवाहाटी, 30 जनवरी (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार शाम को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आगामी असम विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।

पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बंद कमरे में होने वाली बैठक होगी। भाजपा राज्य में लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने बताया, ‘‘चुनाव प्रबंधन समिति और राज्य की कोर समिति के चुनिंदा सदस्य बैठक में भाग लेंगे। चर्चा विधानसभा चुनावों के इर्द-गिर्द केंद्रित होगी।’’

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष दिलीप सैकिया, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और पबित्रा मार्गेरिटा सहित अन्य लोग बैठक में उपस्थित रहेंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि चूंकि गठबंधन सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे की व्यवस्था को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है इसलिए पार्टी के टिकट आवंटन पर बैठक में प्रमुखता से विचार किए जाने की संभावना नहीं है।

भाजपा वर्तमान में असम में असम गण परिषद (अगप) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के साथ गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रही है, जबकि बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने भी समर्थन दिया है।

भाजपा का कहना है कि क्षेत्रीय पार्टियों के साथ उसका गठबंधन जारी रहेगा।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अमित शाह जी के चुनाव प्रचार प्रक्रिया में अब तक हुई प्रगति का जायजा लेने और आगे की राह के बारे में मार्गदर्शन करने की उम्मीद है।’’

एक महीने के भीतर इस पूर्वोत्तर राज्य के अपने दूसरे दौरे पर बृहस्पतिवार आधी रात के आसपास असम पहुंचे शाह ने डिब्रूगढ़ और धेमाजी में दो कार्यक्रमों में भाग लिया।

उनका यहां पार्टी नेताओं से मुलाकात करने के बाद पश्चिम बंगाल जाने का कार्यक्रम है।

भाषा गोला संतोष

संतोष


लेखक के बारे में