शाह पश्चिम बंगाल के दौरे के अंतिम दिन पार्टी की दो बैठकें करेंगे और काली मंदिर जाएंगे

शाह पश्चिम बंगाल के दौरे के अंतिम दिन पार्टी की दो बैठकें करेंगे और काली मंदिर जाएंगे

शाह पश्चिम बंगाल के दौरे के अंतिम दिन पार्टी की दो बैठकें करेंगे और काली मंदिर जाएंगे
Modified Date: December 31, 2025 / 08:58 am IST
Published Date: December 31, 2025 8:58 am IST

कोलकाता, 31 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ दो बैठक करेंगे। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

यह पश्चिम बंगाल के उनके तीन दिवसीय दौरे का अंतिम दिन है।

सूत्रों ने बताया कि शाह उत्तरी कोलकाता के थंथानिया काली मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।

 ⁠

शाह का यह दौरा पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले हो रहा है। राज्य में अगले साल मार्च-अप्रैल में चुनाव होने की संभावना है।

कार्यक्रम के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री पूर्वाह्न लगभग 11:30 बजे एक होटल में पार्टी के निर्वाचित प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे। वह दोपहर लगभग 1:45 बजे पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए साइंस सिटी सभागार जाएंगे। भाजपा नेता अपराह्न 3:30 बजे देवी काली मंदिर जाएंगे और इसके बाद वह नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

भाषा शोभना सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में