Shahpura Bus Fire News: इस राज्य में दूसरी बार बस में लगी भीषण आग.. हाईटेंशन तार की चपेट में आते ही धधक उठा वाहन, दो की मौत..

सभी मजदूर यूपी से बस में सवार होकर आ रहे थे। इसी दौरान शाहपुरा इलाके के कच्चे रास्ते पर पहुंची तो वह ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार के चपेट में आ गई। देखते ही देखते बस आग की लपटों में घिर गई।

Shahpura Bus Fire News: इस राज्य में दूसरी बार बस में लगी भीषण आग.. हाईटेंशन तार की चपेट में आते ही धधक उठा वाहन, दो की मौत..

Shahpura Bus Fire News || Image- PTI News File

Modified Date: October 28, 2025 / 12:32 pm IST
Published Date: October 28, 2025 12:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शाहपुरा में बस हादसे से मचा हड़कंप
  • दो मजदूरों की दर्दनाक मौत
  • 12 घायल, पुलिस जांच जारी

Shahpura Bus Fire News: जयपुर: राजस्थान में सवारी बसों में आग लगने का एक और मामला सामने आया है। इस बार वाकया राजधानी जयपुर के पास स्थित शाहपुर का है। यहां मजदूरों से भरी एक बस सड़क के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई, नतीजतन बस में आग लग गई। इस घटना के बाद बस में चीख पुकार मच गई।

इस हादसे में बस सवार दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 12 गंभीर तौर पर झुलस गए है। कड़ी मशक्कत के बाद मजदूरों को बस से बाहर निकाला गया और फिर सभी को सवाई मानसिंग अस्पताल (एसएमएस) में दाखिल कराया गया। किसी भी तरह की अनहोनी को देखते हुए प्रशासन ने एसएमएस अस्पताल में पहले से ही है अलर्ट जारी कर दिया था, लिहाजा बिना समय गंवाएं सभी का उपचार शुरू किया गया।

Shahpura Bus Fire News: जानकारी के मुताबिक़ सभी मजदूर यूपी से बस में सवार होकर आ रहे थे। इसी दौरान शाहपुरा इलाके के कच्चे रास्ते पर पहुंची तो वह ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार के चपेट में आ गई। देखते ही देखते बस आग की लपटों में घिर गई। बहरहाल पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें:

UP Road Accident: गहरी खाई में गिरी पिकअप वाहन, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी 

पुलिस विभाग में बंपर तबादले, बदले गए कई जिलों के एसपी, इस सीनियर IPS को मिली खुफिया विभाग की जिम्मेदारी 

बिहार प्रवासियों को फ्री में घर भेजेगी सरकार, मतदान के लिए फ्री सफर का मौका, प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown