Shahrukh Khan doesn't see these days if he teaches his son in madarsa

आर्यन को मदरसे में पढ़ाते शाहरुख खान, तो ये दिन नहीं देखने पड़ते, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का बड़ा बयान

आर्यन को मदरसे में पढ़ाते को शाहरुख खान को ये दिन नहीं देखने पड़ते! Shahrukh Khan doesn't see these days if he teaches his son in madarsa

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : October 17, 2021/6:05 am IST

Aryan khan case updates

बरेली: मादक पदार्थों से जुड़े मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के संबंध में तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि ‘‘अभिनेता यदि मदरसे में पढ़े होते तो यह दिन नहीं देखना पड़ता’’।

Read More: सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश जारी, इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

उन्होंने कहा, “शाहरुख खान ने यदि बेटे को कुछ दिन मदरसे में शिक्षा दिलाई होती तो उसे इस्लाम के नियमों के बारे में पता होता और यह दिन नहीं देखना पड़ता। इस धर्म में किसी भी तरह का नशा करना प्रतिबंधित है।” उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म जगत के लोग इस्लाम के आदेशों से वाकिफ नहीं हैं। इस्लाम में नशा करना हराम है और यह बात मदरसे में पढ़ाई और समझाई भी जाती है।”

Read More: बस्तर के अंदरूनी इलाकों में बिछेगी सड़कों की जाल, सीएम बघेल ने दी 232 करोड़ 37 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात

मौलाना ने कहा, “धर्म में यह भी कहा गया है कि अगर बच्चा गलत हरकतों में पड़ जाए तो मां-बाप उसे प्यार से समझाकर सही रास्ते पर लाने का प्रयास करें। शाहरुख खान यदि मदरसे में कुछ पढ़े होते तो उन्हें इसका अहसास होता।” उन्होंने ज़ोर दिया, “भले ही कुछ दिन, मगर, धार्मिक शिक्षा भी ग्रहण करनी चाहिए। शाहरुख खान को मदरसा नहीं मिला तो घर के पास किसी मस्जिद के इमाम से धार्मिक शिक्षा ले लेते। उन्हें अपने बेटे को भी इस्लाम के नियमों से रूबरू कराना चाहिए था।”

Read More: कैप्टन के बाद अब चन्नी सरकार से भी नहीं बैठ रहा है सिद्धू का तालमेल, सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कहा- पंजाब में हमारे पास आखिरी मौका