शुरू हुआ तीन दिवसीय शाकंभरी उत्सव, सब्जियों से हुआ देवी कनकदुर्गा का श्रृंगार, देखें वीडियो

Three Day Shakambhari Festival of Goddess Kanakadurga समर्पित तीन दिवसीय शाकंभरी महोत्सव विजयवाड़ा के कनकदुर्गा मंदिर में शुरू हो गया है।

शुरू हुआ तीन दिवसीय शाकंभरी उत्सव, सब्जियों से हुआ देवी कनकदुर्गा का श्रृंगार, देखें वीडियो

Shakambhari Festival of Goddess Kanakadurga

Modified Date: July 2, 2023 / 08:56 am IST
Published Date: July 2, 2023 8:33 am IST

Shakambhari Festival of Goddess Kanakadurga: विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश में देवी शाकंभरी को समर्पित तीन दिवसीय शाकंभरी महोत्सव विजयवाड़ा के कनकदुर्गा मंदिर में शुरू हो गया है। इस त्योहार के दौरान, देवी कनकदुर्गा को शाकंभरी देवी के रूप में सजाया और पूजा जाता है। वहीं इस महोत्सव के दौरान फल-सब्जियों से माता का श्रृंगार करने के साथ ही गर्भ ग्रह और मंदिर परिसर को भी फल और सब्जियों से सजाया गया है।

Read more: UPSC के कई पदों के लिए परीक्षा आज, राजधानी में बनाए गए 24 केंद्र 

Shakambhari Festival of Goddess Kanakadurga: त्योहार के दौरान, देवी कनकदुर्गा को सब्जियों और फलों से सजाया जाता है और विशेष पूजा की जाती है। बता दें कि शाकंभरी देवी दुर्गा के अवतारों में एक हैं। दुर्गा के सभी अवतारों में से रक्तदंतिका, भीमा, भ्रामरी, शताक्षी तथा शाकंभरी प्रसिद्ध हैं।

 ⁠

Shakambhari Festival of Goddess Kanakadurga: देवी शाकंभरी माता दुर्गा के नौ रूपों में से एक रूप हैं। धार्मिक आस्था है कि माता दुर्गा ने इस रूप में अवतरित होकर 100 वर्षों से सूखे की मार झेल रहे पृथ्वी वासियों की भूख शांत कराई थीं और उन्हें जीवन दान दिया था। माता के इस उपकार को याद करते हुए हर साल इस उत्सव का आयोजन किया जाता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में