वाजे प्रकरण पर शरद पवार ने की महाराष्ट्र सरकार की सराहना
वाजे प्रकरण पर शरद पवार ने की महाराष्ट्र सरकार की सराहना
नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटकों से भरी कार बरामद होने के मामले में मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ्तारी पर मचे बवाल के बीच राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने राज्य सरकार की सराहना करते हुए कहा कि सरकार ने स्थिति को अच्छी तरह संभाला।
इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख को पद से हटाए जाने की अटकलों को भी खारिज कर दिया।
वाजे प्रकरण के बाद, पवार ने सोमवार को राकांपा के अपने मंत्रियों और राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बैठक की।
यह पूछे जाने पर कि राज्य सरकार ने मामले को किस प्रकार संभाला, उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र सरकार ने मामले को अच्छी तरह संभाला, इसलिए सब खुलासे हुए।’’
भाषा यश नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



