शशि थरूर लोगों से बातचीत करेंगे, उनके विचारों को यूडीएफ के घोषणा पत्र में शामिल किया जायेगा

शशि थरूर लोगों से बातचीत करेंगे, उनके विचारों को यूडीएफ के घोषणा पत्र में शामिल किया जायेगा

शशि थरूर लोगों से बातचीत करेंगे, उनके विचारों को यूडीएफ के घोषणा पत्र में शामिल किया जायेगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: January 23, 2021 12:32 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 23 जनवरी (भाषा) कांग्रेस सांसद शशि थरूर को युवाओं समेत विभिन्न वर्गों के लोगों से मुलाकात करने का महत्वपूर्ण कार्य दिया गया है। केरल में विपक्षी कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के विधानसभा चुनाव के वास्ते बनाये जाने वाले ‘‘घोषणा पत्र’’ में थरूर और लोगों के बीच हुई बातचीत में सामने आये विचारों को शामिल किया जायेगा।

चुनाव प्रबंधन और रणनीति समिति की शनिवार को यहां हुई पहली बैठक में इस संबंध में एक निर्णय लिया गया।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हाल में दस सदस्यीय एक समिति का गठन किया था और थरूर भी इस समिति के एक सदस्य हैं।

 ⁠

समिति के अध्यक्ष ओमन चांडी ने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि थरूर तिरुवनंतपुरम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, पलक्कड़ और कोझिकोड जिलों में लोगों के साथ बैठक करेंगे।

वह विभिन्न वर्गों के लोगों से वार्ता करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि घोषणापत्र में लोगों की जरूरतों को दर्शाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि युवाओं, महिलाओं को अधिक सीटें दी जाएंगी और उम्मीदवारों के चयन का मापदंड उनकी जीत पर आधारित होगा।

विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला विधानसभा चुनावों से पहले एक केरल यात्रा का नेतृत्व करेंगे जिसे चांडी 31 जनवरी को कासरगोड जिले के मंजेश्वरम से रवाना करेंगे।

उम्मीदवारों के चयन पर चेन्निथला ने कहा कि गठबंधन सहयोगियों के साथ अनौपचारिक चर्चा चल रही है।

समिति में केरल कांग्रेस के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन, विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला, एआईसीसी के संगठनात्मक सचिव के सी वेणुगोपाल तथा तारिक अनवर शामिल हैं जो चुनावी रणनीतियों और समन्वय से संबंधित मामलों पर विचार-विमर्श करेंगे।

भाषा देवेंद्र मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में