डिजिटल अदालतों का स्थानांतरण: कड़कड़डूमा के वकीलों ने भूख हड़ताल खत्म की
डिजिटल अदालतों का स्थानांतरण: कड़कड़डूमा के वकीलों ने भूख हड़ताल खत्म की
नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) डिजिटल अदालतों को कड़कड़डूमा से राउज एवेन्यू अदालतों में स्थानांतरित करने का विरोध कर रहे वकीलों ने मंगलवार को अपनी भूख हड़ताल समाप्त कर दी।
शाहदरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वी के सिंह ने कहा कि यह निर्णय दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से यह आश्वासन मिलने के बाद लिया गया कि इस मुद्दे को ‘संस्थागत स्तर’ पर सुलझा लिया जाएगा।
सिंह ने कहा कि वकील पिछले पांच दिनों से भूख हड़ताल पर हैं।
एसोसिएशन द्वारा सात जुलाई को जारी एक नोटिस में कहा गया है, ‘दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के लिखित आश्वासन और अनुरोध के मद्देनजर, शाहदरा बार एसोसिएशन की कार्यकारी समिति ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि सभी सदस्य आठ जुलाई से अपना काम फिर से शुरू करेंगे।’
बार एसोसिएशन के सदस्य एक जुलाई से हड़ताल पर थे।
भाषा नोमान माधव
माधव

Facebook



